Crime News: हरियाणा में खनन माफिया का कहर ! DSP सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाकर कुचला
हरियाणा स्थित नूंह के पास पचगांव में अवैध खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ा दिया
03:04 PM Jul 19, 2022 IST | Desk Team
हरियाणा में आज के दिन एक खौफनाक मामला सामने आया हैं। जिसने राज्य की सुरक्षा पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया हैं। बताया जा रहा है कि हरियामा स्थित नूंह के पास पचगांव में एक DSP पर डंपर चढा कर हत्या कर दी गई।
Advertisement
DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई की खनन माफिया ने की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन माफिया ने इस वारदात को अंजाम दि हैं। हालांकि, डीएसपी का नाम सुरेंद्र सिंह विश्नोई बताया जा रहा हैं। इस निर्मम हत्या के बाद हरियाणा के एडीजी संदी खेड़वाल ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि इस हत्या की सूचना पूलिस वालों को तकरीबन 12 बजे के आसपास मिली थी ।
Advertisement