For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Crime News: ऑफिस के ड्राइवर से अफेयर, हाथ-पैर तोड़कर पति को जिंदा जलाया, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएगी नींद

04:04 PM Jul 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
crime news  ऑफिस के ड्राइवर से अफेयर  हाथ पैर तोड़कर पति को जिंदा जलाया  पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएगी नींद

Crime News: इन दिनों आप एक से बढ़कर एक अपराध की खबर सुन रहे होंगे। चाहे वो मामला घरेलू हिंसा का हो या अवैध संबंध का। हर मामले में एक अलग मोड़ जरूर सामने आता है। इस बीच इंटरनेट पर एक मामला बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना भारत की नहीं बल्कि एक शक्तिशाली देश की है। आप सोच भी नहीं सकते कि वहां ऐसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। यह दिल दहला देने वाली और रूह कंपा देने वाली घटना है। महिला ने पहले अपने घर में आग लगाई और फिर अपने पति को आग में झोंक दिया। यह पूरी घटना अमेरिका की है।

पति को गाड़ी से कुचल दिया

अमेरिका के मिशिगन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। महिला ने पहले अपने घर में आग लगा दी और फिर अपने ही पति को गाड़ी से कुचल दिया। (Crime News) यह पूरा मामला बेवफाई और पैसों को लेकर अनबन का कारण बताया जा रहा है। महिला का नाम लिंडा स्टर्मर हैं, जिसका पति डॉक्टर था लेकिन शादी के 13 साल बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाकर अपने पति की हत्या कर दी।

पैसों और प्रॉपर्टी को लेकर लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लिंडा का अपने ऑफिस के ड्राइवर से अफेयर चल रहा था। पति से अक्सर पैसों और प्रॉपर्टी को लेकर लड़ाई होती रहती थी। (Crime News) खबर है कि लिंडा और टॉड 13 साल पहले से एक साथ रहते थे। उन्होंने इसके बाद शादी कर ली और दोनों साथ रहने लगे। लेकिन 2007 में दोनों के रिश्ते टूटने लगे थे। वहीं पति ने आरोप लगाया कि लिंडा का उसके ऑफिस के एक ड्राइवर के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते तलाक की कार्यवाही शुरू हुई।

A New Era of American Policing | National Affairs

2007 की घटना

यह पूरी घटना आज की नहीं, बल्कि साल 2007 की है। एक दिन दोनों पति -पत्नी में काफी झगड़ा हुआ। (Crime News) लिंडा ने अगले दिन घर में आग लगा दी, जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तबतक पूरा घर जलकर राख बन गया था। इस घटना में महिला का पति टॉड बुरी तरह जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि युवक के बॉडी पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि महिला ने माना है कि उसने खुद अपने पति को वैन से कुचल कर आग के हवाले कर दिया। वहीं लिंडा को पैरोल की संभावना के बिना आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

read also :”हां मैंने ही करवाया 26/11 मुंबई आतंकी हमला..”,Tahawwur Rana का चैंकाने वाला बयान!

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×