For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Balodabazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सरकार की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाए गए जिले के कलेक्टर और SP

11:25 AM Jun 12, 2024 IST
balodabazar violence  बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सरकार की बड़ी कार्रवाई  पद से हटाए गए जिले के कलेक्टर और sp

Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ में 10 जून को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त कार्यालय भवन में आग लगा दी थी। राज्य सरकार ने हिंसा के एक दिन बाद जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है।

Highlights

  • हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई
  • हटाए गए जिले के कलेक्टर और SP
  • बलौदाबाजार हिंसा में हुई बड़ी नुकसान

Balodabazar Violence: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़Chhattisgarh के बलौदाबाजार हिंसा(Balodabazar Violence) मामले में सीएम विष्णु देव साय ने बड़ी कार्रवाई की है। कल मंगलवार देर रात को जिले के कलेक्टर 'कुमार लाल चौहान' और SP सदानंद को पदों से हटा दिया गया है। 2011 बैच के IAS दीपक सोनी कोबलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। जबकि अंबिकापुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को सरकार ने बलौदाबाजार के SP का दायित्व सौंपा है।

Balodabazar Violence: पुलिस ने दर्ज की आठ FIR

बलौदाबाजार हिंसा(Balodabazar Violence) मामले में कार्रवाई से पहले पुलिस ने 83 आरोपियों को गिरफ्तार करके अलग-अलग आठ FIR दर्ज की हैं। इसमें लगभग 50 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और 50 से ज्यादा हिंसा में शामिल लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिनके वाहन जला दी गई, उनमें से 50 से अधिक लोगों ने भी शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में सतनामी समाज ने 10 जून को बलौदाबाजार जिले में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया था। ये लोग अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और सतनामी समाज के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई। भीड़ ने संयुक्त कार्यालय भवन में आग लगा दी इतना ही नहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी।

Live Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार में तनाव के बाद सीएम हाउस में चल रही हाईलेवल मीटिंग, CM साय का जशपुर दौर रद - Live Baloda Bazar Violence high level meeting going on

बलौदाबाजार हिंसा हुई में बड़ी नुकसान

बलौदाबाजार हिंसा(Balodabazar Violence) मामले में काफी नुकसान हुआ है। 100 बाइक, 30 से अधिक कारों के साथ लगभग 200 गाड़ियों को जला दिए है। हिंसा में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। हिंसा की सूचना पाते ही सोमवार देर रात को गृह मंत्री विजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था।

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा, कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू - Balodabazar Violence

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×