For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Liquor Case: ईडी के समन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

07:10 AM May 15, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
delhi liquor case  ईडी के समन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Delhi Liquor Case : ईडी के समन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में 15 मई यानी आज सुनवाई होनी है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को 15 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया, जिसमें उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती दी थी।

दरसल अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती दी थी। जस्टिस सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली पीठ ने आप नेता केजरीवाल को ईडी से पेश किए गए जवाब पर अपना उत्तर दाखिल करने के लिए समय दिया। अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट के दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद 21 मार्च को जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार किया था।

ईडी के वकील ने दलील दी कि याचिका का कोई महत्व नहीं रह गया है क्योंकि केजरीवाल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हलफनामा इन प्राथमिक मुद्दों पर है कि कैसे यह विषय (अब) महत्वहीन हो गया है।'' एजेंसी के वकील ने अदालत को बताया कि गिरफ्तारी को एक अलग याचिका में केजरीवाल ने चुनौती दी है और अपील अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है। यह याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने ईडी से जारी नौवें समन के मद्देनजर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था। हाईकोर्ट की पीठ ने 20 मार्च को ईडी को याचिका की स्थिरता के बारे में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। अगले दिन उसने ईडी से केजरीवाल की गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर भी जवाब देने को कहा, और कहा कि ‘इस स्तर पर’ वह उन्हें कोई अंतरिम राहत देने के इच्छुक नहीं है। केजरीवाल को उसी शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

केजरीवाल केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

  • 21 मार्च- अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था।
  • 22 मार्च- केजरीवाल ने अपनी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी।
  • 22 मार्च- ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कार्ट में पेश किया।
  • 22 मार्च- दिल्ली के सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 दिन (28 मार्च) की ईडी की रिमांड पर भेज दिया।
  • 27 मार्च- शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया।
  • 28 मार्च-  राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की हिरासत की अवधि एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।
  • 1 अप्रैल- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन के लिए तिहाड़ भेज दिया गया था।
  • 3 अप्रैल- दिल्ली हाईकोर्ट में 3 अप्रैल को सुनवाई हुई. तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
  • 9 अप्रैल- हाईकोर्ट ने कहा था कि शराब घोटाले केस में केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है।
  • 9 अप्रैल- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की तरफ से जेल जेल में वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।
  • 10 अप्रैल- केजरीवाल ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने मामले पर तुरंत सुनवाई और उन्हें जल्द से जल्द करने की मांग की थी।
  • 15 अप्रैल- दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित राहत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर 24 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया था।
  • 22 अप्रैल- दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इलाज की याचिका कोर्ट ने की खारिज।
  • 23 अप्रैल-  राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि 7 मई तक बढ़ा दी।
  • 29 अप्रैल- सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल की याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई हुई।
  • 30 अप्रैल- सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग समेत कई सवालों पर ईडी से जवाब मांगा था।
  • 3 मई- सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें।
  • 7 मई- सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सात मई को हुई सुनवाई में लंच से पहले तक कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत की शर्तें तय कर ली थीं।
  • 9 मई- ईडी ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। केजरीवाल की लीगल टीम ने ईडी के हलफनामे पर आपत्ति जताते हुए हुए सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में शिकायत दर्ज कराई थी।
  • 10 मई- सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×