Divya Pahuja Murder का आरोपी बलराज गिल कोलकाता हवाईअड्डे से गिरफ्तार, रवि बंगा अभी भी फरार
Divya Pahuja Murder: हरियाणा (Haryana) की पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में लगातार छानबीन चल रही थी अब इसी बीच गुरुवार को गुरुग्राम पुलिस ने कोलकाता हवाई अड्डे पर दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोपियों में से एक बलराज गिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिल अपनी कार बस स्टैंड के पास फेंकने के बाद पटियाला से भाग गया।
Highlights
- Divya Pahuja Murder का आरोपी बलराज गिल गिरफ्तार
- एक अन्य आरोपी रवि बंगा अभी भी फरार
- 5 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कार बरामद कर ली थी
- आरोपी शव को होटल से खींचकर कार में ले गए थे
हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja Murder) की हत्या मामले में हत्या के आरोपियों में से एक बलराज गिल को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिल अपनी कार बस स्टैंड के पास फेंकने के बाद पटियाला से भाग गया। एक अन्य आरोपी रवि बंगा अभी भी फरार बताया जा रहा है। गुरुग्राम एसीपी (अपराध) वरुण ने बताया कि मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja Murder) की हत्या के आरोपी बलराज गिल को गुरुवार को कोलकाता हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया गया। वह पटियाला बस स्टैंड के पास अपनी कार छोड़ने के बाद लापता हो गया था। एक अन्य आरोपी रवि बंगा अभी भी फरार है। बता दे कि पूर्व मॉडल दिव्या की कथित तौर पर गुरुग्राम में होटल मालिक अभिजीत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने कथित तौर पर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शव को एक कार में खींच लिया और उसे पटियाला में फेंक दिया।
अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद
5 जनवरी को गुरुग्राम (Haryana) क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल करन सिंह ने बताया कि उसने वह कार बरामद कर ली है जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर पूर्व मॉडल (Divya Pahuja Murder) के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। जिसकी होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि यह वही कार है जो अपराध (Divya Pahuja Murder) में इस्तेमाल की गई थी। हमने नंबर प्लेट और रंग से इसकी पुष्टि की। शव को इसी कार में ले जाया गया और फेंक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले बुधवार को गुरुग्राम में 27 वर्षीय महिला की कथित हत्या के मामले में कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी शव को होटल से खींचकर कार में ले गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।