Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत
MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जीप और एक अज्ञात वाहन की टक्कड़ में आठ लोगों की मौत की सूचना है, जबकि एक शख्स के घायल होने की खबर है। खबर के मुताबिक,अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटाबिल्लोद हाइवे पर चंदन नगर ब्रिज के पास सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है।
दरसल, घटना धार जिले के घाटा बिल्लोद बाईपास इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग की है जहां ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग गुना जिले के रहने वाले हैं। सभी अलीराजपुर के बोरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापस लौटते हुए बुधवार देर रात को घाटाबिल्लोद पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला सहित 8 लोगों को मौत हो गई। मृतकों के शव को बेटमा अस्पताल लाया गया।
हादसा बुधवार रात करीब 10.30 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से शवों को को बेटमा अस्पताल लाया गया। एएसपी इंदौर रुपेश द्विवेदी ने बताया कि 8 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। ये घटना दो जिलों की सीमा पर हुई है, जिसमे धार जिले के घाटाबिल्लोद एवं इंदौर जिले के बेटमा थाने लगते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।