Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली महिला का आतंकी पन्नू ने किया सपोर्ट
Kangana Ranaut: नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर पक्ष को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी अब इस मामले में अब कूद गया है और उसने महिला कांस्टेबल को इनाम देने की भी घोषणा की है।
Highlights
- महिला कांस्टेबल का आतंकी पन्नू ने किया सपोर्ट
- आतंकी पन्नू ने इनाम देने की भी घोषणा की
- महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना को मारा थप्पड़
आतंकी पन्नू ने इनाम देने का किया ऐलान
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सपोर्ट किया है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी करके महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ की है। कांस्टेबल कौर को आतंकी पन्नू ने 8 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।
कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने Kangana Ranaut को मारा था थप्पड़
बता दें कि बृहस्पतिवार को फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना(Kangana Ranaut) रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहीं थी। इसी दौरान CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। जिसकी जानकारी कंगना ने खुद वीडियो के माध्यम से दिया। कंगना ने आरोप लगाया की कांस्टेबल खालिस्तानी की तरह पीछे से आकर मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा।
कौन है गुरपत सिंह पन्नू?
पंजाब में पैदा हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू कई सालों से अमेरिका और कनाडा में रह रहा है। भारत ने आधिकारिक रूप से पन्नू को आतंकी घोषित किया हुआ है। उसका एक संगठन सिख फॉर जस्टिस जो भारत में प्रतिबंधित है। आतंकी पन्नू सोशल मीडिया पर हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है और खालिस्तान की मांग करता है। भारत ने पन्नू की गिरफतारी की मांग को लेकर कई बार कनाडा सरकार से बात भी करता रहा है।
Kangana Ranaut ने खालिस्तानी समर्थन की तरफ किया इशारा
कंगना रनौत ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कहा, 'जब मैंने उससे पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने नजरें फेर ली.' कंगना ने आगे कहा 'किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं, अब इससे किसी का कोई सरोकार नहीं है। शायद यह उसका खालिस्तान में शामिल होने का तरीका था। जो पंजाब में प्रमुख राजनीतिक सीटें जीत रहा है।' गौरतलब है कि कंगना की तरफ से पुलिस में शिकायत करने बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और FIR भी दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।