Manipur में गांव की सुरक्षा में तैनात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Manipur Voilence: मणिपुर में इम्फाल वेस्ट जिले के कदंगबंद में एक गांव की सुरक्षा में तैनात व्यक्ति की शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Highlights
- Manipur के इम्फाल वेस्ट जिले में गांव की सुरक्षा में तैनात था व्यक्ति
- अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी
- मृतक की पहचान जेम्सबॉड निंगोमबाम के रूप में हुई है
सुरक्षा में तैनात व्यक्ति की हत्या
बीते महीनो से मणिपुर (Manipur) में हो रहे हिंसा के बाद लगातार हिंदा की घटनाएं सामने आ रही है। मणिपुर (Manipur) में इम्फाल वेस्ट जिले के कदंगबंद में एक गांव की सुरक्षा में तैनात व्यक्ति की शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जेम्सबॉड निंगोमबाम के रूप में हुई है। वह गांव की सुरक्षा में तैनात था। तभी पास की पहाड़ी से संदिग्ध उग्रवादियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि निंगोमबाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां ‘रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ लाया गया। बता दे कि कदंगबंद (Manipur) की सीमा कंगपोकपी जिले से लगती है, जहां राज्य में तीन मई से जातीय हिंसा शुरू होने के बाद लगातार हिंसा की घटनाएं देखी गई हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।