Mumbai: धारावी में युवक की धारदार हथियार से हत्या, 2 गिरफ्तार
Mumbai: मुंबई के धारावी में दो पक्षों में हुए विवाद में एक की मौत। यह मामला धारावी के राजीव नगर का है। हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल। पुलिस के अनुसार, यह घटना राजीव नगर की है। आरोप है कि यहां दो पक्षों में हो रही लड़ाई को छुड़ाने गए अरविंद वैश्य की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। अरविंद के भाई शैलेंद्र वैश्य की शिकायत के मुताबिक, रविवार रात सात बजे के करीब अल्लू, आरिफ, शुभम और शेर अली का सिद्धेश से किसी बात को ले कर झगड़ा हो रहा था।
पुलिस के सामने दी धमकी
इस दौरान अल्लू और उसके साथी सिद्धेश और उसके पिता को पीटने लगे, जिसे छुड़ाने के लिए मौके पर अरविंद पहुंच गया। अल्लू और उसके साथियों ने अरविंद की भी पिटाई कर दी। इसकी शिकायत करने अरविंद एक दोस्त के साथ बाइक से धारावी पुलिस स्टेशन गया। पीछे से सद्दाम और जुम्मन भी गया, जो पुलिस के सामने अरविंद को केस वापस लेने की धमकी देने लगा। ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा और वहां से वापस आ गया।
धारदार हथियार से किया हमला
हालांकि, पुलिस इंस्पेक्टर पर आरोप है कि सद्दाम और जुम्मन ने पुलिस के सामने धमकियां दी जिसको इंस्पेक्टर ने नजरअंदाज कर दिया। और अरविंद को दो सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर भेज दिया। शैलेंद्र के अनुसार, जैसे ही अरविंद और उसका दोस्त राजीव नगर स्थित वसीम गैराज के आगे पहुंचे, अचानक अल्लू, आरिफ, सद्दाम, जुम्मन, शेर अली और शुभम ने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहीं खड़ी तमाशबीन बनी रहीं। हालांकि, सिपाहियों ने दौड़ कर अल्लू को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। बाद में आरिफ को भी पकड़ लिया गया। गंभीर रूप से जख्मी अरविंद को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
विश्व हिंदू परिषद के राजीव चौबे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद वैश्य हिंदू था। वह आरएसएस से जुड़ा था। इसलिए उसकी पुलिस के सामने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इससे अधिक दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है। अरविंद की गलती थी कि वह पुलिस स्टेशन में आकर पुलिस से मदद मांगी थी। सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। महाराष्ट्र सरकार से हमारी मांग है कि मारे गए वैश्य परिवार को मुआवजा दिया जाए और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।