For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cristiano Ronaldo का नया अध्याय, अल-नासर क्लब के साथ 2027 तक बढ़ाया करार

02:55 PM Jul 01, 2025 IST | Juhi Singh
cristiano ronaldo का नया अध्याय  अल नासर क्लब के साथ 2027 तक बढ़ाया करार

दुनिया के सबसे चर्चित और पसंदीदा फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर अपने फैसले से फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने सऊदी अरब की अल-नासर क्लब के साथ अपना अनुबंध 2027 तक बढ़ा दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि फिलहाल वो यूरोपियन फुटबॉल में वापसी नहीं करेंगे। रोनाल्डो ने साल 2022 में अल-नासर क्लब से जुड़कर सभी को हैरान कर दिया था। तब उन्होंने यूरोप छोड़कर एशियाई फुटबॉल की ओर रुख किया था। अब, जब उनका पिछला अनुबंध जून 2025 में खत्म होने वाला था, तो कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो फिर से यूरोपियन फुटबॉल में वापसी करें। लेकिन उनके नए करार ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

रोनाल्डो ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा "एक नया अध्याय शुरू हुआ है। वही जुनून, वही सपना। आइए मिलकर इतिहास बनाएं।" उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया। खबरों के मुताबिक, रोनाल्डो को इस नए करार में हर साल लगभग 178 मिलियन पाउंड (करीब 2000 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें कई भत्ते और बोनस भी मिलेंगे। अगर अल-नासर क्लब कोई खिताब जीतती है, तो रोनाल्डो को 8 मिलियन पाउंड का बोनस मिलेगा। साथ ही उन्हें 24.5 मिलियन पाउंड का साइनिंग अमाउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, क्लब 4 मिलियन पाउंड के उनके निजी जेट का खर्च भी उठाएगा। यह करार फुटबॉल इतिहास के सबसे भारी-भरकम डील्स में से एक माना जा रहा है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ नाम नहीं, एक पूरा ब्रांड बन चुके हैं। उन्होंने अल-नासर क्लब के लिए 25 गोल कर चुके हैं और टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। हालांकि टीम सऊदी प्रो लीग का खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन रोनाल्डो की फॉर्म शानदार बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में पुर्तगाल को UEFA नेशंस लीग का खिताब भी जिताया है। उनके करियर को देखते हुए, यह भी संभव है कि वो अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के लिए मैदान में उतरें। रोनाल्डो के सऊदी प्रो लीग में आने से लीग की लोकप्रियता में अचानक जबरदस्त उछाल आया। जहां पहले इस लीग को बहुत कम लोग जानते थे, वहीं अब पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिक गईं। उनकी मौजूदगी ने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया और सऊदी अरब के फुटबॉल में नया विश्वास भर दिया। अब दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेलने को तैयार हैं, और इसका पूरा श्रेय रोनाल्डो को जाता है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×