टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

215 रन से इस टीम को मिली T20I की सबसे शर्मनाक हार, पूरा क्रिकेट जगह हुआ हैरान

12:10 PM Dec 08, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Croatia 215 run defeat

Croatia 215 run defeat: क्रिकेट जगत में टी20 फॉर्मेट को तेज और रोमांचक माना जाता है। मगर हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं, उसका परिणाम देख हर कोई हैरान है। इस टी20 इंटरनेशनल मैच में एक टीम को 215 रन से करारी हार झेलनी को मिली।

Advertisement

दरअसल, रविवार को क्रोएशिया और स्पेन के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। यह मैच क्रोएशिया की टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 291 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रोएशियाई बल्लेबाज शुरुआत से ही लड़खड़ा गए और उन्हें कभी भी मैच में वापसी का मौका नहीं मिल सका।

Croatia 215 run defeat: 215 रन से मिली हार

Croatia 215 run defeat

टारगेट का पीछा करते हुए क्रोएशिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 75 रन बनाए। पूरे मैच में कोई भी बल्लेबाज टिककर संघर्ष नहीं कर पाया और लगातार गिरते विकेटों ने टीम की उम्मीदों को खत्म कर दिया। उनका रन रेट बेहद धीमी रहा और बल्लेबाज एक - एक बाउंड्री के लिए तरस गए। क्रोएशिया को इस मुकाबले में 215 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इसके साथ ही स्पेन ने इस सीरीज में 4 - 0 की बढ़त बना ली।

croatia cricket team

क्रिकेट की 5वीं सबसे बड़ी हार

Croatia 215 run defeat

215 रन से मिली यह हार न केवल टीम के लिए शर्मनाक रही, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी इसकी चर्चा हो रही है। यह T20I इतिहास की रनों के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी हार है, जिससे यह मुकाबला रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया।

Also Read: Gambhir का बड़ा खुलासा इसलिए थामते हैं हर बार Harshit Rana का हाथ

Advertisement
Next Article