For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की उमड़ी भीड़, नहीं मिल रहा कमरा, ट्रैन और बसें भी फुल, स्टेशनों पर बिताई रात

बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज शुरू हो गई है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती के 1.70 पद खली है। परीक्षा को तीन दिन और दो पाली में बाटा गया है। राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

11:49 AM Aug 24, 2023 IST | Desk Team

बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज शुरू हो गई है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती के 1.70 पद खली है। परीक्षा को तीन दिन और दो पाली में बाटा गया है। राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की उमड़ी भीड़  नहीं मिल रहा कमरा  ट्रैन और बसें भी फुल  स्टेशनों पर बिताई रात
बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज शुरू हो गई है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती के 1.70 पद खली है। परीक्षा को तीन दिन और दो पाली में बाटा गया है। राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां अभ्यर्थी बसों और ट्रेनों में सवार हो कर अपने अपने घर से परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे है। जिसके चलते पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत सभी शहरों में होटल और धर्मशालों में पूरी तरह से भरी हुई है। अभ्यर्थी को जगह न मिलने के कारन कई अभ्यर्थीो ने रेलवे स्टेशन और बास अड्डों पर रात बिताई है।
Advertisement
सेंटर के आसपास इलाको में धारा 144 लागू
बिहार में 38 जिलों में 850 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। वहीं एक दिन में दो पालियों में बाटे गए एग्जाम में करीब 8 लाख अभ्यर्थीो के परीक्षा देनें का इंतजाम किया गया है। नकल को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कड़े इंतजाम के साथ एग्जाम सेंटर के आसपास इलाको में धारा 144 लागू कर दी गई है।
निजी वाहन चालक मनचाहा ले रहे है किरया 
Advertisement
आपको बता दें, पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा के 38 सेंटर बनाए गए है जिसमे पहली परीक्षा की पहली शिफ्ट में प्रवेश का समय 7.30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा देनें के लिए पटना में बुधवार को हज़ारो अभ्यर्थी पहुंचे है। पटना के रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ थी की लोगों को पर रखने की जगह तक नहीं मिल रही थी।  बिहार में सभी ट्रेनें और बसें में अभ्यर्थी को जगह नहीं पा रही है जिसके चलते निजी वाहन चालक उन्हें मनचाहा किरया ले रहे है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×