Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमावस्या पर नारायणी शिला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूसरे दिन भी बाजार की सड़कों पर लगा भारी जाम

हरिद्वार में बुधवार को फागुन की अमावस्या पर्व के दौरान मायापुर स्थित नारायणी शिला पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे। वहीं, हरकी पैड़ी गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

04:34 PM Mar 02, 2022 IST | Ujjwal Jain

हरिद्वार में बुधवार को फागुन की अमावस्या पर्व के दौरान मायापुर स्थित नारायणी शिला पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे। वहीं, हरकी पैड़ी गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार में बुधवार को फागुन की अमावस्या पर्व के दौरान मायापुर स्थित नारायणी शिला पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे। वहीं, हरकी पैड़ी गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।नारायणी शिला के प्रमुख पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि फागुन की अमावस्या के पर्व पर बुधवार के दिन शुभ और सिद्ध योग में होने वाली अमावस्या का पितृदोष के लिए विशेष महत्व है। 
Advertisement
जिन लोगों को उनके जीवन में पितरों के कारण व्यापार में परेशानी अथवा रोग देखना पड़ रहा है, उन लोगों को नारायणी शिला मंदिर में श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान पित्र दोष की पूजा कराने से लाभ होता है। पंडित मृत्युंजय पांडे ने बताया कि फागुन की अमावस्या पर पितरों के दोष दूर करने के लिए श्रद्धालु पिंडदान एवं तर्पण करने गंगा घाट पर पहुंचते हैं। गंगा घाट पर स्नान करने के बाद वह पिंडदान एवं तर्पण की क्रिया को पूर्ण करते हैं। इस ही कारण बुधवार को हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
दूसरे दिन भी नहीं मिला शहर के बाजार की सड़कों को जाम से निजात
 धर्मनगरी के बाजारों में दूसरे दिन भी लोगों को जाम के झाम से निजात नहीं मिल पाई। बुधवार को भी शहर के बाजारों जाम से जहां बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत हुई। वहीं स्थानीय दुकानदार भी परेशान दिखे।
धर्मनगरी में बीते मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर शहर के बाजार की सड़कों को जाम की मार को झेलना पड़ा था, लेकिन अमावस्या पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने धर्मनगरी पहुंचे। जिसके चलते बूधवार को भी धर्मनगरी की सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण बाजार की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। 
बुधवार को वाल्मीकि चौक पर बिरला घाट और बिल्केश्वर मार्ग से आने वाले वाहनों के दबाव के चलते जाम लगता रहा। जबकि पुलिस कर्मी जाम को खुलाने के लिए मशक्कत करते दिखे। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गयी। वहीं अपर रोड पर भी ई रिक्शा और छोटे माल वाहक वाहन, दोपहिया वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। जिससे इस मार्ग पर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Advertisement
Next Article