देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Kashmir Eid-Ul-Fitr: कश्मीर के बाजारों में सोमवार को चहल-पहल बढ़ गई और ईद-उल-फितर से ठीक पहले बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंचे। रमजान का महीना खत्म होने के बाद इसी सप्ताह ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
Highlights:
अधिकारियों ने बताया कि मुस्लिम लोगों ने त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी है और बेकरी, मिठाई, खाने-पीने के सामान के साथ ही कपड़ों आदि की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ के कारण कश्मीर में कुछ स्थानों पर जाम भी लग गया।
अधिकारियों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए श्रीनगर और अन्य जिला मुख्यालयों में यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां की एक प्रसिद्ध बेकरी दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि खासी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में बिक्री बढ़ गई है।
बच्चों के कपड़े और जूते-चप्पलों की दुकानों में भी खासी भीड़ देखी गई। ईद के मौके पर विभिन्न सड़कों के किनारे कई अस्थायी दुकानें भी खुली हैं। मंगलवार को चांद दिखने के आधार पर ईद-उल-फितर बुधवार या बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी।