Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नाराज सऊदी अरब को मनाने पहुंचे PAK सेना अध्यक्ष बाजवा से क्राउन प्रिंस ने नहीं की मुलाकात

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाजवा के हर संभव प्रयास के बावजूद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

04:16 PM Aug 19, 2020 IST | Desk Team

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाजवा के हर संभव प्रयास के बावजूद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

नाराज सऊदी अरब को मनाने पहुंचे पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को बेज्जती का सामना करना पड़ा। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बाजवा को मुलाकात किए बिना ही लौटा दिया। बाजवा के साथ हुए उस बर्ताव का कारण पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बड़बोलापन है।
Advertisement
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाजवा के हर संभव प्रयास के बावजूद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। क्राउन प्रिंस की जगह उनके छोटे भाई ने बाजवा से मुलाकात की जोकि सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री है।जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सेना प्रमुख को एक पदक दिया जाना था, जिसे सऊदी ने देने से मना कर दिया। 
दरअसल, पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने कश्‍मीर को लेकर पिछले दिनों अपने पुराने ‘मित्र’ सऊदी अरब को बड़ी धमकी दे डाली थी। उन्होंने कहा था कि यदि आप (OIC) इस मामले में आगे नहीं आता, तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से उन इस्लामिक देशों की बैठक बुलाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं।  
कुरैशी ने यह भी कहा था कि जैसे पाकिस्तान ने सऊदी अरब के अनुरोध के बाद खुद को कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन से अलग किया, वैसे ही अब रियाद को इस मुद्दे पर नेतृत्व दिखाना चाहिए। शाह महमूद कुरैशी के बयानों से खफा होकर सऊदी ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है।
Advertisement
Next Article