जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
12:32 AM Jul 18, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न करीब 2:15 बजे आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू चौराहा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की।
Advertisement
उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना में सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Advertisement
प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच से पता चला कि आतंकवादियों ने पास के सेब के बागों का फायदा उठाकर दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के गंगू चौराहा क्षेत्र के पास सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच, अधिकारी घटना की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बागों सहित पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।’’
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा बल अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पुलवामा में एक संयुक्त चौकी पर जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे सुरक्षा बल इस हमले के अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’

Join Channel