Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मार्किट में क्रिप्टो का क्रेज़ बढ़ा, छोटे शहरों के लोग लगा रहे हैं सबसे ज़्यादा पैसे

06:07 AM Dec 19, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

क्रिप्टो की दुनिया हर जगह धूम मचा रही है और CoinSwitch की रिपोर्ट के मुताबिक, बोटाद, जालंधर, लुधियाना, पटना, कांचीपुरम और देहरादून जैसे शहरों में क्रिप्टो ट्रेडिंग तेजी से बढ़ रही है।

Advertisement

35 साल से कम उम्र के निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर रहे हैं। भारत में अब 2 करोड़ से ज्यादा क्रिप्टो यूजर्स हैं।

बिटकॉइन के 100,000 डॉलर तक पहुंचने के साथ ही मीम कॉइन्स की लोकप्रियता भी बढ़ी है और ये देश के कुल क्रिप्टो निवेश का 13% हिस्सा है।

Dogecoin, Pepe और BONK जैसे मीम कॉइन्स में निवेशकों की खासी दिलचस्पी है। SHIB सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाला मीम कॉइन है और PEPE ने इस साल 1300% की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

CoinSwitch के वाइस प्रेसिडेंट बालाजी श्रीहरि कहते हैं, 2024 वैश्विक क्रिप्टो इकोसिस्टम के लिए बहुत बड़ा साल रहा है।

आपको बता दें कि राजनीतिक और नियामक बदलावों ने इसकी ग्रोथ को रफ्तार दी है और CoinSwitch में पूरे भारत ने क्रिप्टो निवेश में बढ़ोतरी देखी है।

जो पहले बड़े शहरों तक सीमित था, अब तेजी से टियर-2 और टियर-3 शहरों में फैल रहा है और इस वजह से भारतीय निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रहे हैं।

भारत में 75% क्रिप्टो निवेशक 35 साल से कम उम्र के हैं, 26- 35 साल के लोगों का हिस्सा 42% है, जबकि 18-25 साल के युवा 30% निवेश करते हैं।

दिल्ली-एनसीआर क्रिप्टो अपनाने में सबसे आगे है, जहां बेंगलुरु से दोगुना निवेश हुआ है। मुंबई, हैदराबाद और पुणे तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

Advertisement
Next Article