Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

चेपॉक में आज CSK और DC की टक्कर, किसका पलड़ा होगा भारी?

चेन्नई और दिल्ली की टक्कर आज, जीत की लय पर नजर

03:41 AM Apr 05, 2025 IST | Darshna Khudania

चेन्नई और दिल्ली की टक्कर आज, जीत की लय पर नजर

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज चेपॉक में मुकाबला होगा। सीएसके के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि वे पिछले दो मैच हार चुके हैं। दिल्ली अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। सीएसके की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर नजर आ रही हैं, जबकि दिल्ली आत्मविश्वास से भरी है।

आईपीएल 2025 में शनिवार को चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स(डीसी) के बीच टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। सीएसके पिछले दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में काफी नीचे सरक आई है और उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं, दिल्ली पिछले दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और यकीनन वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। चेपॉक पर सीएसके अपना पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से हारी थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 146 रन ही बना सकी। आरसीबी ने सीएसके को उनके घर पर 17 साल बाद हराया था।

Advertisement

टूर्नामेंट में प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई 7वें नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। सीएसके ने 19 बार दिल्ली पर जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली 11 बार जीतने में सफल रही है। चेपॉक के मैदान में 9 बार सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ है। सीएसके यहां पर भी दिल्ली पर हावी रही है। सीएसके ने सात मैचों में दिल्ली को हराया है।

आंकड़ों में भले ही सीएसके दिल्ली से मजबूत दिख रही है, लेकिन इस साल अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स नई ऊर्जा के साथ मैदान में है। वहीं, सीएसके अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी नहीं चल रहा है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आ रहे हैं कि इससे सीएसके को फायदा नहीं हो रहा है। शिवम दुबे का बल्ला भी खामोश ही है। गेंदबाजी में नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा रन लुटा रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल कप्तानी पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी टीम को फिनिशिंग टच देने में माहिर हैं। सधी हुई गेंदबाजी से मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोकने में सफल हुए हैं।

–आईएएनएस

वेंकटेश अय्यर का SRH पर तंज, हर गेंद पर छक्का मारना आक्रामकता नहीं

Advertisement
Next Article