For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eng vs Ind: Arshdeep की Injury के बाद CSK Star को मिली भारतीय Team में जगह

01:02 PM Jul 20, 2025 IST | Anjali Maikhuri
eng vs ind  arshdeep की injury के बाद csk star को मिली भारतीय  team में जगह

Eng vs Ind: इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज़ Arshdeep Singh चोटिल हो गए हैं और अब उनकी जगह हरियाणा और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज़ अंशुल कांबोज को टीम में शामिल किया गया है। Arshdeep Singh को मैनचेस्टर में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान अपने बॉलिंग हाथ पर चोट लग गई थी, जिससे उनका हाथ कट गया और उन्हें टांके लगाने पड़े। अब उनका चौथे टेस्ट में खेलना लगभग नामुमकिन है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्शन कमेटी ने जल्दी फैसला लेते हुए अंशुल कांबोज को बतौर कवर खिलाड़ी टीम से जोड़ लिया है। टीम मैनेजमेंट अभी भी इस बात पर फैसला नहीं कर पाया है कि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में खिलाना है या नहीं। वहीं बाकी गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी बहुत खास नहीं रहा, ऐसे में अंशुल को टीम में जोड़ना एक अहम फैसला माना जा रहा है।

Eng vs Ind: Arshdeep Singh की चोट के बाद अंशुल कांबोज को टीम इंडिया में मौका

अंशुल कांबोज ने हाल ही में इंडिया ए और इंग्लैंड ए के बीच खेले गए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में बढ़िया गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने अपनी स्विंग और लाइन-लेंथ से सिलेक्टर्स को खासा प्रभावित किया। सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं, अंशुल बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी ऐसे खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो एक से ज्यादा रोल निभा सकें, इसलिए कांबोज का टीम में आना एकदम सही कदम माना जा रहा है।जसप्रीत बुमराह को लेकर पहले से ही एक समझौता है कि वे पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे। उन्होंने पहला टेस्ट खेला था और उसमें पांच विकेट भी झटके थे। दूसरा टेस्ट उन्होंने मिस किया, जिसमें Akashdeep को मौका मिला। फिर तीसरे टेस्ट में बुमराह लौटे और दूसरी इनिंग में पांच विकेट लिए, लेकिन भारत को उस मैच में 22 रन से हार झेलनी पड़ी।

बुमराह की फिटनेस पर टीम मैनेजमेंट की चिंता

Arshdeep Singh अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में भी हिस्सा लिया है। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो टीम के पास अब अंशुल कांबोज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे विकल्प होंगे।फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में तेज गेंदबाज़ी विभाग में बदलाव तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या कांबोज को सीधे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या वह ड्रेसिंग रूम में रहकर अपने मौके का इंतज़ार करेंगे।

Also Read: WCL 2025: AB de Villiers Team पड़ी Gayle की Team पर भारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×