Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PBKS VS CSK: पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, पंजाब को इस सीजन में मिली चौथी जीत

12:40 AM May 02, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

IPL 2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुई भिड़ंत। दोनों टीमों का यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब के बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।

चेन्नई का इस सीजन में यह 10वां मैच था। जिसमें चेन्नई को पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ अब कुल 8 पॉइंट्स अपने खाते में डाल चुकी है। पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में चौथी जीत मिली है। पंजाब किंग्स को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब अंक तालिका में जीत के बावजूद आठवें स्थान पर है।

पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो 46 और राइली रूसो ने 43 रन बनाए. सैम करन 26 और शशांक सिंह 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 13 रन बनाए। इससे पहले चेन्नई के लिए उसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 62 और अजिंक्य रहाणे ने 29 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए उनके स्पिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। हरप्रीत बराड़ ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, राहुल चाहर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। इन दोनों गेंदबाजों ने ही टीम की जीत की नींव रखी।

Advertisement
Advertisement
Next Article