आपकी स्किन के लिए दही है फायदेमंद, जानिए कैसे ?
10:01 AM Nov 02, 2024 IST | Aastha Paswan
जैसे की हम जानते है की दही हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही वो हमारी स्किन के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है क्यूंकि इसे लगाने से आपकी स्किन ग्लो करने लगती है।
अगर आप दही को रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाएंगे तो ये आपकी स्किन ग्लोइंग रखेगा और साथ ही मॉइस्चरीज़ भी करेगा।
इसके साथ अगर चेहरे पर दही लगाने से स्किन काफी क्लीन हो जाती है और अगर आपको अपने चेहरे से पिगमेंटेशन हटानी है तो भी दही का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है।
दही आपके चेहरे से पिम्पल्स को भी हटाने में मदद करता है क्यूंकि इसमें विटामिन सी होता है और साथ ही दही आपके चेहरे से सूजन काम करने में भी मदद करता है।
दही में एंटी एजिंग गुण भी होते है , जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के निशाँ और झुर्रिया भी कम होती है।
दही को रोज़ अपनी त्वचा पर लगाने से आपकी रूखी सुखी त्वचा एक दम हाइड्रेट हो जाएगी।
जानिए दही का कैसे करे इस्तेमाल – आपको दही में बस दो चमच्च शहद मिलाकर आपको आपके चेहरे पर लगाना है और इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक रखकर धो लेना है , जिससे आपकी स्किन एक दम फ्रेश हो जाएगी।
नोट : ये साड़ी जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है ज़्यादा जान कारी के लिए आप किसी डॉक्टर से बात कर सकते है।
Advertisement
Advertisement