कर्फ्यू में धंधा : अवैध शराब की 10 पेटी के साथ जालंधर में ग्राहक का इंतजार कर रहा एक शख्स काबू, दूसरा फरार
पंजाब में कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच सख्त पेहरों के बीच शरारती तत्व पुलिस को चुनौती देते हुए तस्करी के धंधे में मगन है।
11:20 PM May 10, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-जालंधर : पंजाब में कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच सख्त पेहरों के बीच शरारती तत्व पुलिस को चुनौती देते हुए तस्करी के धंधे में मगन है। आज जालंधर पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान रविवार को एक शराब तस्कर को उस वक्त काबू किया, जब वह और उसका एक साथी अवैध शराब की 10 पेटी के साथ ग्राहक के इंतजार में था, इसी बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने एक्साइज एक्ट और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पकड़े गए तस्कर की पहचान अर्जुन नगर के रहने वाले साहिल और फरार तस्कर की पहचान अजीत नगर के रहने वाले राजेंद्र कुमार उर्फ पिंद्री के रूप में हुई है। इस बारे में थाना पांच के एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कर्फ्यू ड्यूटी के संबंध में रविवार दोपहर को एएसआई मोहन सिंह पुलिस पार्टी के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की आरोपी फोर्ड फिगो कार में सवार होकर काला संघिया रोड पर दशहरा ग्राउंड के पास अवैध शराब की सप्लाई देने पहुंचे हुए हैं।
पुलिस ने तुरंत मौके पर रेड की। वहां पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से भाग गया, जबकि दूसरे संदिग्ध को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया। इसके बाद कार की तलाशी लेने पर उसमें से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में एक्साइज एक्ट और आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement