Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान में कर्फ्यू जारी

NULL

06:05 PM Sep 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर के चार थाना क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा, हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में बताई जा रही हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन आर के रेड्डी ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में हालात ठीक होते जा रहे है और इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर चारों थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त जारी है तथा जरूरतमंदों, बीमार और बुजुर्ग लोगों को आवश्यकतानुसार कर्फ्यू पास जारी किये गये है। प्रशासन की ओर से एसटीएफ और पुलिस के जवानों ने आज भी फ्लैग मार्च किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है तथा स्थिति की समीक्षा की जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि फायरिंग में मारे गये युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सुपुर्द किया जा सकें।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये उसके परिजनों से तीन दौर की बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन इसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस बातचीत में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, श्री रेड्डी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें शांति समिति के सदस्य भी शामिल हुये।

सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने और शव लेने के लिये एक करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और थाने के कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुये है। उल्लेखनीय है कि गत आठ सितम्बर की रात को मामूली विवाद को लेकर लोगों द्वारा किये गये पथराव, तोडफ़ोड़ और आगजनी के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों रामगंज, माणक चौक, गलता गेट और सुभाष चौक में कफ्र्यू लगा दिया गया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article