दिल्ली : छात्रा पर कैंची से हमला करने की आरोपी शिक्षिका को 20 दिसंबर तक की हिरासत
दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला करने और उसे पहली मंजिल से फेंकने की आरोपी शिक्षिका को शनिवार को 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
11:05 PM Dec 17, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला करने और उसे पहली मंजिल से फेंकने की आरोपी शिक्षिका को शनिवार को 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली नगर निगम बालिका विद्यालय में हुई।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा, “आरोपी को शनिवार को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने जेल अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि आरोपी का मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान में एक मनोचिकित्सक से मूल्यांकन कराया जाए।”
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्कूली शिक्षिका गीता देशवाल (26) ने छात्रा पर कथित तौर पर कैंची हमला किया गया था, उसके बाल काट दिए थे, और उसे स्कूल की पहली मंजिल की बालकनी से फेंक दिया था। इसके बाद शिक्षिका ने अन्य छात्रों से भी “हिंसक” व्यवहार किया था।
Advertisement
चिकित्सकों के अनुसार लगभग 11 वर्षीय इस छात्रा के चेहरे पर ‘फ्रेक्चर’ हुआ है।
Advertisement