For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कस्टमर ने Zomato से की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट, कहा-बिल मत देना...

10:18 AM Mar 11, 2024 IST | Ritika Jangid
कस्टमर ने zomato से की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट  कहा बिल मत देना

एक समय था जब लोग कुछ भी सामान लेने के लिए बाहर जाया करते थे। लेकिन एक आज का समय है जब लोग छोटी से छोटी चीज भी घर बैठे ऑर्डर कर लेते हैं। इसमें किचन के सामान से लेकर घर का कोई भी सामान एक क्लिक करते ही हमारे दरवाजे पहुंच जाता है। लोग भी इन सुविधाएं का पूरा इस्तेमाल करते हैं, रात के दो बजे भूख लगी तो फूड डिलीवरी से खाना ऑर्डर कर लिया। रात को कॉफी पीने का मन है और घर में कॉफी नहीं तो कॉफी ऑर्डर कर ली।

Customer made a weird request to Zomato

अब इससे जुड़ा एक पोस्ट ऐसे ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने फूड डिलीवरी ऐप जौमेटो से खाना ऑर्डर किया। साथ ही कुछ ऐसी अजीबोगरीब रिक्वेस्ट भी की जिसे पढ़कर लोग भी हैरान रह गए।

शख्स ने की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट

आमतौर पर लोग जब भी खाना खरीदते हैं तौ बिल जरूर लेते हैं। लेकिन जिस शख्स के बारे में हम बता रहे हैं उनकी रिक्वेस्ट थी कि उन्हें खाने के साथ बिल न दिया जाए। इसके अलावा जनाब की दूसरी अजीबोगरीब रिक्वेस्ट थी कि खाने के पैकेट पर या कहीं भी ये न लिखा जाए कि उस खाने में चिकन है। बता दें ये रिक्वेस्ट उसने इसलिए की थी, क्योंकि उसके घर में नॉनवेज खाना अलाउड नहीं था। ऐसे में उसने जोमैटो से एक बर्तन की भी मांग की थी, ताकि वह आराम से खा सके।

ये पोस्ट @Sahilarioussss अकाउंट ने शेयर की है।

कंपनी ने किया विपरित काम

हालांकि रेस्टोरेंट ने उसकी मांगों के एकदम उलट ही काम कर दिया। रेस्टोरेंट ने न सिर्फ उसके पास खाने का बिल भेजा, बल्कि उस बिल पर उसकी कही गई बातें भी लिख दी। इस मजेदार पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर @Sahilarioussss अकाउंट ने शेयर की है। वहीं, अब ये देख लोग भी कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जोमैटो वालों को कस्टमर को ऐसे धोखा नहीं देना चाहिए था।’ अन्य ने लिखा, ‘वो कभी भी नोट्स का पालन नहीं करते, बस इसे बिल पर छाप देते हैं। कितना अजीब है।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×