W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CWC Meeting: Rahul Gandhi को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर CWC में प्रस्ताव पास

05:02 PM Jun 08, 2024 IST | Abhishek Kumar
cwc meeting  rahul gandhi को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर cwc में प्रस्ताव पास
Advertisement

CWC Meeting: दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक करीब 3 घंटे चली और इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा हुई और कई अपनाए गए। राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर प्रस्ताव पास हो गया और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Highlights
. दिल्ली में CWC की बैठक खत्म
. Rahul Gandhi को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर CWC में प्रस्ताव पास
. इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा

CWC Meeting में Rahul Gandhi को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर सहमति

लोकसभा चुनाव के बाद CWC की यह पहली बैठक(CWC Meeting) थी। बता दें कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में सभी नेता मौजूद थे। उन्होंने जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे देश के लोगों को इस लोकतंत्र को बचाए रखने, इस गणतंत्र के संविधान की रक्षा करने और सामाजिक-आर्थिक न्याय को बढ़ाने के लिए इतने शक्तिशाली जनादेश के लिए बहुत बहुत बधाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने पिछले एक दशक में की गई शासन की प्रकृति और शैली दोनों को निर्णायक रूप से नकार दिया है।

Congress working committee rahul gandhi leader of opposition mallikarjun  Kharge - राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने की मांग तेज, CWC की बैठक में पास  हुआ प्रस्ताव | Jansatta

CWC Meeting में केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने बेहतरीन अभियान चलाया, जिसके केंद्र में गणतंत्र के संविधान और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण के अवसर के प्रावधानों की जोरदार रक्षा को रखा गया था। हमने एक स्पष्ट वैकल्पिक राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण रखा। गरीबों का हित हमारे अभियान के केंद्र में था, राष्ट्रव्यापी सामाजिक और आर्थिक जनगणना को हमने रेखांकित किया, जिससे सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण एवं नौजवानों व किसानों की आकांक्षाओं को संबोधित किया जा सके।  कांग्रेस CWC बैठक : राहुल गांधी से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का आग्रह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की ये बहुत बड़ी चूक होगी यदि इस मौके पर हम उन चार दिग्गजों को धन्यवाद नहीं देते जिन्होंने पार्टी के इस जुझारू अभियान का नेतृत्व किया। जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ऊर्जा और दृढ़ संकल्प पार्टी में सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही है। वे संसद और संसद के बाहर दोनों जगह निर्भीक और निडर होकर लड़े।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×