Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CWG 2022: चोटिल हुए जेरेमी लालरिनुंगा ने नहीं मानी हार, वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीत कर लहराया परचम

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अपना पांचवा मैडल जीत लिया है। युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने वेटलिफ्टिंग के मेंस 67 KG फाइनल में भारत को गोल्ड जीत कर दिया है। खेलों के दो नए रिकॉर्ड के साथ रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए जेरेमी लालरिननुंगा ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

05:05 PM Jul 31, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अपना पांचवा मैडल जीत लिया है। युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने वेटलिफ्टिंग के मेंस 67 KG फाइनल में भारत को गोल्ड जीत कर दिया है। खेलों के दो नए रिकॉर्ड के साथ रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए जेरेमी लालरिननुंगा ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अपना पांचवा मैडल जीत लिया है। युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने वेटलिफ्टिंग के मेंस 67 KG फाइनल में भारत को गोल्ड जीत कर दिया है। खेलों के दो नए रिकॉर्ड के साथ रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए जेरेमी लालरिननुंगा ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
Advertisement
जेरेमी का पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा
युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया। उन्होंने समोआ के वेइपावा नीवो इयोन 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) और नाइजीरिया के इडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) को पछाड़ा जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला।
भारत को मिला दूसरा गोल्ड 
आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे।
जेरेमी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इडिडियोंग पर 10 किग्रा की बड़ी बढ़त बनाई। उन्होंने 136 किग्रा के प्रयास के साथ शुरुआत की थी।जेरेमी ने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
मुक्केबाज से वेटलिफ्टिंग तक सफर 
क्लीन एवं जर्क में 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में विजेता जेरेमी ने 154 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा वजन उठाया। वह अपने अंतिम प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा सके।
भारत का भारोत्तोलन में यह पांचवां पदक है। इससे पहले मीराबाई चानू (स्वर्ण), संकेत सरगर (रजत), बिंदियारानी देवी (रजत) और गुरुराज पुजारी (कांस्य) ने शनिवार को पदक जीते।राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज लालनेहतलुआंगा के बेटे जेरेमी ने मुक्केबाजी में भी हाथ आजमाए थे लेकिन भारोत्तोलन से जुड़ गए क्योंकि इसमें सफल होने के लिए सिर्फ ताकत की जरूरत थी जिससे वह इसके प्रति आकर्षित हुए।
Advertisement
Next Article