UP: नोएडा में साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड क्लोन करके उद्योगपति के खाते से उड़ाए 75 हजार रुपए
देश में जहां एक ओर अदृश्य महामारी कोरोना वायरस ने अपना कोहराम मचा रखा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर ठगों ने एक उद्योगपति को अपनी ठगी का शिकार बना लिया।
01:23 PM May 08, 2021 IST | Desk Team
देश में जहां एक ओर अदृश्य महामारी कोरोना वायरस ने अपना कोहराम मचा रखा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर ठगों ने एक उद्योगपति को अपनी ठगी का शिकार बना लिया। दरअसल, साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड क्लोन करके नोएडा के एक उद्योगपति के खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए।
Advertisement
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 स्थित पर्ल गेटवे सोसायटी में रहने वाले विवेक कपूर ने सेक्टर 39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका एक निजी बैंक में खाता है और अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से छह बार में 75,000 रुपये निकाल लिए।
शिकायत में कहा गया है कि जब उनके पास रुपये निकालने का मोबाइल पर संदेश आया तो उन्होंने बैंक से पता किया। इस पर जानकारी मिली कि गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एक एटीएम से रुपये निकाले गए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड क्लोन करके पीड़ित के खाते से पैसा निकाला है।
Advertisement