Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Cyclone Dana से ओडिशा और बंगाल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, हुई भारी वर्षा

Cyclone Dana से ओडिशा और बंगाल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ

01:11 AM Oct 25, 2024 IST | Abhishek Kumar

Cyclone Dana से ओडिशा और बंगाल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ

Cyclone Dana : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के तट पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई तथा पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गये लेकिन उसके कारण बुनियादी ढांचे को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में विमान एवं रेल परिचालन भी बहाल हो गया।

Cyclone Dana से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और राज्य ने अपना ‘शून्य मानवीय क्षति मिशन’ हासिल कर लिया है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के तट पर पहुंचने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पूरी हुई और इसे इसमें कम से कम साढ़े आठ घंटे लगे।

Cyclone Dana : ‘दाना’ तूफान शुक्रवार को रात करीब 12बजकर पांच मिनट पर ओडिशा में केंद्रपाड़ा के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा। उस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी।सुबह भुवनेश्वर में चक्रवात की स्थिति की समीक्षा के बाद माझी ने घोषणा की कि ओडिशा ने अपना ‘शून्य हताहत मिशन’ हासिल कर लिया है क्योंकि ‘गंभीर चक्रवाती तूफान में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ों के उखड़ने से बाधित हुईं सभी सड़कों से इन वृक्षों को दिन में हटा दिया जाएगा, क्योंकि बृहस्पतिवार रात हवा की तीव्रता कम होते ही बचाव दल के कर्मी काम पर लग गये थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि राज्य में चक्रवात ‘दाना’ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने निचले इलाकों से लगभग 2.16 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।बनर्जी ने स्थिति पर नजर रखने के लिए कोलकाता में रात राज्य सचिवालय नबान्न में बिताने के बाद वहां समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात से प्रभावित सभी लोगों तक राहत सामग्री पहुंचे।

Advertisement
Advertisement
Next Article