W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Norway Chess मुकाबले में D Gukesh की शानदार जीत, हारकर बौखला गए मैग्नस कार्लसन

नॉर्वे चेस में गुकेश की जीत से बौखलाए मैग्नस कार्लसन

09:32 AM Jun 02, 2025 IST | Neha Singh

नॉर्वे चेस में गुकेश की जीत से बौखलाए मैग्नस कार्लसन

norway chess मुकाबले में d gukesh की शानदार जीत  हारकर बौखला गए मैग्नस कार्लसन

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को हराकर अपनी पहली क्लासिकल जीत दर्ज की। कार्लसन की हार के बाद उनका रिएक्शन चौंकाने वाला था, जबकि गुकेश ने तीन अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भारतीय चेस खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने एक और शानदार जीत हासिल कर ली है। नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में ग्रैंडमास्टर गुकेश ने पांच बार विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को करारी शिकस्त दी है। क्लासिकल टाइम कंट्रोल में यह पहला मौका है जब गुकेश को कार्लसन के खिलाफ जीत मिली है। जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों का रिएक्शन चौंकाने वाला था। कार्लसन को हराकर गुकेश अंदर ही अंदर उत्साहित थे। वहीं कार्लसन वे गुकेश से अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाएं। शुरुआती दौर में कार्लसन ने गुकेश को करारा झटका दिया। हालांकि, गुकेश वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने नॉर्वे के खिलाड़ी को हराकर तीन अंक हासिल किए। इसके साथ ही गुकेश ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

तीसरे स्थान पर पहुंचे गुकेश

गुकेश ने खेल के बाद कहा, अभी मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है कि मैंने गेम नहीं हारा। लकिन हां, मैग्नस को किसी भी रूप से हराना खास है। इस जीत के साथ गुकेश नॉर्वे शतरंज 2025 की स्कोर टेबल में 8.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कार्लसन और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फाबियानो कारुआना 9.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

हारने पर बौखला गए कार्लसन

मैग्नस कार्लसन डी गुकेश के खिलाफ अपनी हार को पचा नहीं पाए। उन्होंने खेल खत्म होने से पहले ही टेबल पर जोरदार मुक्का मारा। इससे शतरंज की बिसात पर खड़े मोहरे भी नीचे गिर गए। गुकेश भी चौंक गए और अपनी सीट छोड़कर चले गए। इसके बाद कार्लसन ने बिसात के पास आकर मोहरों को नीचे गिरा दिया और आकर गुकेश की पीठ थपथपाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात भी नहीं की और आयोजन स्थल से चले गए।

एक गलती से बदल गया नतीजा

मैग्नस कार्लसन ने खेल की शुरुआत में ही मजबूत स्थिति बना ली थी और ज्यादातर समय तक दबदबा बनाए रखा। इस बीच गुकेश ने भी धैर्य बनाए रखा और मौके का इंतजार किया। इस बीच समय की कमी के दबाव में कार्लसन ने एक बड़ी गलती कर दी। सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। उन्होंने न सिर्फ डिफेंस में धैर्य दिखाया बल्कि सही समय पर काउंटर अटैक कर जीत हासिल की।

Shreyas Iyer की विस्फोटक पारी से Punjab Kings ने IPL 2025 के फाइनल में बनाई जगह

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×