Dacoit Ek Prem Katha: Mrunal Thakur की फिल्म 'डकैत' का नया पोस्टर आया सामने, फिल्म की नई रिलीज़ डेट हुई कंफर्म
Dacoit Ek Prem Katha: Adivi Sesh और Mrunal Thakur अभिनीत एक्शन-ड्रामा फ़िल्म डकैत पूरे देश में धूम मचा रही है। यह फ़िल्म अब 19 मार्च 2026 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है, जो इस गुड़ी पड़वा और ईद वीक पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Dacoit Ek Prem Katha
Mrunal Thakur की फिल्म का नया पोस्टर आया सामने
Mrunal Thakur ने अपने इंस्टाग्राम पर 'डकैत एक प्रेम कथा' का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'DACOIT के साथ धमाकेदार ड्रामा का अनुभव करें। 19 मार्च, 2026 को हिंदी और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज होगी।' दिलचस्प बात ये है कि, इस फिल्म को गुड़ी पड़वा और ईद वीकेंड का पूरा फायदा मिलेगा। शनील देव के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और भरपूर इमोशन का वादा करती है। मृणाल और अदिवी के अलावा इसमें अनुराग कश्यप भी हैं।
‘डकैत: एक प्रेम कथा’ के बारे में
बता दें कि ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म एक्शन, जुनून और दमदार कहानी का एक धमाकेदार ब्लेंड नजर आ रही है। फिल्म में Adivi Sesh और Mrunal Thakur के अलावा अनुराग कश्यप ने भी अहम रोल प्ले किया है।
शनील देव द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक फीचर फिल्म निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म है और हाल के सालों में तेलुगु और हिंदी सिनेमा के बीच सबसे शानदार कोलेबैरेशन लग रही है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण सुप्रिया यार्लागड्डा ने किया है, सुनील नारंग इसके को-प्रोड्यूसर हैं, और अन्नपूर्णा स्टूडियोज द्वारा इसे प्रेजेंट किया गया है।
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले अदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर लिखा है, दोनों ने पहले भी शॉर्ट फिल्मों में साथ काम किया है। इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस भी एक्साइट हो गए हैं।