इस किसान पिता ने स्कूल बैग के पैसे न होने की वजह से बेटे के लिए खुद से बनाया स्कूल बैग
पढऩे का अधिकार सबको है,भले ही वो गरीब हो या फिर अमीर। इसलिए छोटी-मोटी परेशानियों की वजह से पढ़ाई न करना बहुत गलत है।
01:16 PM Jun 22, 2019 IST | Desk Team
पढऩे का अधिकार सबको है,भले ही वो गरीब हो या फिर अमीर। इसलिए छोटी-मोटी परेशानियों की वजह से पढ़ाई न करना बहुत गलत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कम्बोडिया के रहने वाले इस पिता ने अपने छोटे से बच्चे के लिए खुद ही स्कूल बैग बना दिया। इतना ही नहीं कंधे पर टांगे हुए उस बच्चे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए टीचर ने सभी माता-पिता को बताया है।
Advertisement
ऐसा कितनी बार होता है कि जब स्कूल की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा न कर पाने की वजह से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं। इसलिए अपने बच्चों को सपोर्ट करें और यदि पानी की बोतल,स्केल बैग या फिर पैंसिल-रबर आप नहीं खरीद सकते हैं तो केंग के पिता जैसा ही कुछ विकल्प निकालें।
NY Keng नाम का पांच साल का बच्चा जो कम्बोडिया का रहने वाला है। जब ये बच्चा पापा द्वारा बनाये गए बैग को लेकर स्कूल पहुंचा, तो टीचर्स उसका बैग देखकर हैरान रह गए। केंग की टीचर Sophous Suon ने Bored Panda को बताया।
एक मामूली से स्कूल बैग की कीमत 3000 रिलस यानि 7 डॉलर है और उसके पेरेंट्स इतना महंगा बैग नहीं दिला सकते हैं। केंग के पापा एक किसान हैं जिन्हें थोड़ा बहुत भी जीवन जीने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
केंग के पापा द्घारा अपने बच्चे के प्यार में किया ये अनोखा काम कई सारे विदेशियों को इतना ज्यादा पसंद आया है कि उन्होंने केंग के पिता से संपर्क किया और ऐसे ही बहुत सारे बैग बनाने के ऑर्डर दे दिए।
जिसके बदले में उन्हें अब पैसे कमाने का एक और विकल्प मिल गया है। इसके साथ ही स्कूल के लोगों ने भी कुछ बैग के ऑर्डर दिए हैं।
केंग के पिता ने राफिया स्ट्रिंग के उपयोग से ये बेहद खूबसूरत बैग बनाया है। आप खुद देख सकते हैं एक पिता के प्यार और अपने बच्चे की पढ़ाई की लगन को वो लोगों तक पहुंचाना चाहते थें।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है,जिस पर यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं।
Advertisement