Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दादा ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन, सचिन संग की खुब मस्ती

दादा के जन्मदिन पर कई खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. युवराज सिंह ने कहा “हप्पी बर्थडे दादा, आप एक ऐसे सिनियर है, जिससे सभी युवा कुछ सीखना चाहेंगे.

11:20 AM Jul 08, 2022 IST | Desk Team

दादा के जन्मदिन पर कई खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. युवराज सिंह ने कहा “हप्पी बर्थडे दादा, आप एक ऐसे सिनियर है, जिससे सभी युवा कुछ सीखना चाहेंगे.

बीसीसीआई के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान दादा यानि कि सौरभ गांगुली आज 50 के हो गए हैं. दादा ने अपने बर्थडे का प्री सेलिब्रेशन किया जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए थे और साथ ही साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और पूर्व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पहुंचे थे.
Advertisement
 प्री सेलिब्रेशन पार्टी में सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी दादा के जन्मदिन के मौके पर पहुंची थी. सभी ने साथ में तस्वीरें भी खिचवाई. दादा इन दिनों इंग्लैंड में है, जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है.
राजीव शुक्ला ने दादा के इस पार्टी की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि “सौरभ गांगुली का 50वां जन्मदिन मनाया और उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता हुं.”
आपको बता दें कि सचिन- गांगुली काफी अच्छे और पुराने दोस्त हैं. दोनों ने साथ मिलकर भारत को कई मैच जीताएं हैं. दोनों ने मिलकर भारत के लिए कई बड़े पार्टनरशिप भी की है. कहा जाता है कि भारत को महेंद्र सिंह धोनी ने जीत की आदत दिलाई मगर जितना दादा ने ही सिखाया था. 2003 में जब भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराया था, तब दादा ने स्टैंड्स के बालकनी में अपनी टीशर्ट उतार कर लहराया था, ऐसे मेमोरी को शायद ही कोई भारतवासी भूल सकता है.
दादा को अबतक का सबसे आक्रामक कप्तान भी माना जाता है. कहा जाता है कि वो फील्ड पर कोहली से भी ज्यादा आक्रामक थे.
दादा के जन्मदिन पर कई खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. युवराज सिंह ने कहा “हप्पी बर्थडे दादा, आप एक ऐसे सिनियर है, जिससे सभी युवा कुछ सीखना चाहेंगे. आप एक अच्छे दोस्त के साथ-साथ एक प्रभावी कप्तान भी थे. आपके स्पेशल दिन पर आपके लिए खुशहाल जीवन और खुशी की कामना करता हूँ.”
वहीं भारत के बेस्ट फील्डर माने जाने वाले पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी ट्विटर पर दादा को लेकर लिखा कि एक अच्छे बल्लेबाज से एक बेहतरीन कप्तान तक और अब भारतीय क्रिकेट को पुरी तरह से लीड करने वाले मेरे फेवरेट कप्तान और मेंटर सौरभ गांगुली को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.
तो दादा को हमारी तरफ से भी उनके जन्मदिन के मौके पर बहुत-बहुत बधाई, हम ईश्वर से कामना करते है कि वो हनेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे.
Advertisement
Next Article