टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

डकेतो ने प्रसिद्ध डॉक्टर के घर को बनाया निशाना, छोटे बच्चे की फोन कॉल ने बचाई कई जानें

पंजाब की तपामंडी इलाके में प्रसिद्ध डॉक्टर की रिहाइश पर कुछ डकेतो द्वारा लूटमार की घटना को अंजाम देने की खबर मिली है।

11:22 PM Aug 25, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब की तपामंडी इलाके में प्रसिद्ध डॉक्टर की रिहाइश पर कुछ डकेतो द्वारा लूटमार की घटना को अंजाम देने की खबर मिली है।

लुधियाना-तपामंडी : पंजाब की तपामंडी इलाके में प्रसिद्ध डॉक्टर की रिहाइश पर कुछ डकेतो द्वारा लूटमार की घटना को अंजाम देने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गुरदेव बांसल जोकि अपने डॉक्टर पुत्र और डॉक्टर बहू दोनों के साथ अपने अस्पताल के अंदर दिनचर्या की तरह रोगियों को देख रहे थे तो अचानक दोपहर 1 बजे कुछ अज्ञात लुटेरे जिन्होंने अपने मुंह कपड़ों के साथ ढके हुए थे। अस्पताल और रिहायश की सीढिय़ां चढक़र कमरों में आ पहुंचे और इसी दौरान घर के कीमती सामान की जांच-पड़ताल शुरू करने लगे तो उनमें से किसी एक शख्स ने डॉक्टर की पौत्री के गर्दन पर तेजधार तलवार रखकर पैसे और सोना-जेवरात के बारे में पूछने लगे तो पास ही खड़े डॉक्टर के पौत्र जिसकी आयु करीब 8 साल की होगी, उसी ने अनजान मुसीबत को भांपते हुए फोन कर दिया कि घर में कुछ लुटेरें आ चुके है। 
पौत्रे की फोन कॉल के उपरांत डॉक्टर गुरदेव बांसल और उनके बेटे बालचंद आ पहुंचे, जब उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों को देखा तो एक शख्स के ऊपर बेसबॉल टांगों पर मार दी तो दूसरा शख्स भी लोगों को अपनी तरफ आते देखकर सीढिय़ों द्वारा भाग निकलने में सफल हो गया। डॉक्टर बालचंद बांसल के मुताबिक लुटेरों की गिनती 4 के करीब    थी और उनके पास तेजधार तलवार, पिस्तौल और मुंह ढके हुए थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने मैले-कुचेले कपड़े और पैर मिटटी से लथपथ थे। परिवार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद इलाका डीएसपी रविंद्र सिंह रंधावा और पुलिस स्टेशन इंचार्ज किरणजीत कौर अन्य पुलिस पार्टी समेत मोके पर पहुंचे और जिन्होंने गहनता के साथ-साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल नुकसान के बारे में पता नहीं  लगा। इस घटना के बाद समस्त इलाके में दहशत का माहौल है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article