Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाकुंभ में 'दक्ष' पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा

योगी सरकार महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है।

12:57 PM Dec 19, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

योगी सरकार महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है।

योगी सरकार महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है। महाकुंभ-2025 की सुरक्षा और सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महाकुंभ मेला पुलिस, ड्यूटी में आए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने के लिए नवीन प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों की तैयारियों को परखने और उन्हें हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण सत्र और परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्रों में आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं से व्यवहार और महाकुंभ के धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद आयोजित लिखित परीक्षा में पुलिस कर्मियों की तत्परता का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सेवा का सर्वोत्तम मानक सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

सुरक्षा को लेकर पुलिस की लिखित परीक्षा

वहीं, लिखित परीक्षा में प्रशिक्षण के दौरान बताए गए विभिन्न आयामों से संबंधित सवालों को पूछा जा रहा है, जिसमें आपदा से बचने, श्रद्धालुओं से व्यवहार और महाकुंभ के धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। महाकुंभ मेला में आए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए उनकी क्लास चलाई जा रही है और तैयारियों को परखने के लिए परीक्षा भी कराई जा रही है। एसएसपी महाकुंभ मेला राजेश कुमार द्विवेदी के अनुसार महाकुंभ मेला ड्यूटी में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण क्लास चलाई जा रही है, जो सुरक्षा, आपदा और व्यावहारिक पहलुओं जैसे विभिन्न आयामों पर आधारित है।

आपदा के निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की लगाई जा रही क्लास

इसके बाद क्लास में बताई गई जानकारी के अनुसार उनकी परीक्षा कराई जा रही है, जिसमें महाकुंभ मेला में आपदा को पहचानना, आपदा की स्थिति में त्वरित समाधान, रास्तों की जानकारी, महाकुंभ की आध्यात्मिक एवं धार्मिक जानकारी और भौगोलिक स्थितियों से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण संदीप वर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय है। 100 नंबर के प्रश्न पत्र में 20 सवाल पूछे जा रहे हैं। परीक्षा का समय एक घंटे निर्धारित है। परीक्षा में फेल होने पर उनको दोबारा तीन दिनों का प्रशिक्षण क्लास करने और परीक्षा देने का प्रावधान है। जिससे पुलिसकर्मी महाकुंभ में ड्यूटी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं।कुशीनगर से आए इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा देने से हम लोगों को महाकुंभ की भली-भांति जानकारी हो गई है। अब पुलिस मेले की ड्यूटी के लिए पूर्णतया तैयार है।

प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से पुलिस की तैयारी

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर संजय कुमार चौबे ने बताया कि यहां आने पर महाकुंभ के बारे में नई जानकारियां मिली है, जो ड्यूटी में सहायक होंगी। महिला कांस्टेबल स्वेतलाना मौर्य ने बताया कि पूरे पुलिस फ़ोर्स को इस तरह से ट्रेंड किया जा रहा है, जिससे असली परीक्षा महाकुंभ के शुरू होने पर वे डिस्टिंक्शन नंबरों से पास हो जाएं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया, महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए सभी तरह की ड्यूटी चुनौती पूर्ण होगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से हर तरह से तैयार किया जा रहा है, जिससे वो अपनी ड्यूटी से भिज्ञ रहते हुए किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें।

Advertisement
Next Article