दल खालसा द्वारा 5 जून को यादगरी मार्च 5 सिंहों के साथ संकेतिक तौर पर निकालने का ऐलान
शिरोमणि कमेटी द्वारा इस वर्ष के लिए तैयार किए गए नानकशाही सम्वत 551-552 के केलेंडर के मुताबिक सिख संगत इस बार 6 जून को जहां श्री हरिमंदिर साहिब समूह में वर्ष 1984 को घटित आप्रेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद हुए
12:08 AM Jun 04, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि कमेटी द्वारा इस वर्ष के लिए तैयार किए गए नानकशाही सम्वत 551-552 के केलेंडर के मुताबिक सिख संगत इस बार 6 जून को जहां श्री हरिमंदिर साहिब समूह में वर्ष 1984 को घटित आप्रेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद हुए सिंह- सिंहनियों की श्री अकल तख्त साहिब और अन्य गुरूद्वारा साहिबान या घरों में मनाया जाएंगा, वही अकाल तख्त साहिब की स्थापना करने वाले छठे पातशाह श्री गुरू हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व भी उसी दिन होंगा। कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों में दर्शन करने के लिए जाने संबंधित 2 माह से लगाई रोक और श्री हरिमंदिर साहिब को जाते सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा की गई सख्त नाकाबंदी के चलते इस बार पहला अवसर होगा कि सिख संगत 6 जून को श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचकर शहीदों की याद में श्री अकाल तख्त साहिब में पाए जाने वाले श्री अखंड पाठ साहिब के भोग समागमों में शामिल नहीं होंगे। जबकि अमृतसर के तमाम रास्तों पर पंजाब पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले और समूह संगत की याद में श्री अखंड पाठ साहिब की भोग के उपरांत होने वाले समागम में जत्थेदार द्वारा सिख कौम के नाम संदेश जारी किया जाता है। इस दौरान गर्म ख्याली जत्थेबंदियों के साथ संंबंधित कई नौजवानों द्वारा खालिस्तान पक्ष में नारेबाजी भी की जाती है लेकिन इस बार पुलिस द्वारा अब किए गए सख्त नाकेबंदी के चलते गर्मख्यालियों या अन्य संगत का श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता है। इसी संबंध में बीते दिनों श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी कौम के नाम अपील जारी करते अंदेशा जाहिर करते हुए संगत को 6 जून को घल्लूघारा दिवस और प्रकाश पर्व अपने घरों में ही गुरबाणी जाप करने और शहीदों को याद करके अपना इतिहास पहचानने की अपील की है।
उधर गर्मदलीय सिख जत्थेबंदी दल खालसा ने आप्रेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी के अवसर पर शहीदों की याद को समर्पित ‘घल्लूघारा यादगरी मार्च’ इस बार कोविड-19 के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति ना दिए जाने के कारण संकेतिक तौर पर निकालने का ऐलान किया है। दल खालसा के महासचिव कवरपाल सिंह बिटटू ने आज चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि इस बार जत्थेबंदी के केवल 5 गुरू सिख ही 5 जून की शाम 5 बजे शांतमयी और संकेतिक मार्च के दौरान सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचेगे, इस दौरान वहां सरबत के भले के लिए अरदास भी होंगी। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से जारी तालाबंदी और बिगड़ते आर्थिक हालात के कारण अमृतसर के व्यापारियों और लोगों की मुश्किलों को देखते हुए जत्थेबंदी द्वारा इस बार 6 जून को अमृतसर बंद रखने का आहवान नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जत्थेबंदी द्वारा 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब में शहीदों की याद में हो रहे समागम के दौरान प्रत्येकसाल की तरह संगत की शमूलियत की जाएंगी।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement