विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बोले दलाई लामा- भविष्य में महामारी से बचने के लिए कदम उठाने होंगे
दलाई लामा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संदेश में कहा, ‘‘इन दिनों हमें कोरोना वायरस महामारी का सामना करना पड़ रहा है जो बहुत ही दुखद है।
03:14 PM Oct 10, 2020 IST | Desk Team
तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रयासों की शनिवार को सराहना की और कहा कि भविष्य में इस तरह की महामारी से बचने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। दलाई लामा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संदेश में कहा, ‘‘इन दिनों हमें कोरोना वायरस महामारी का सामना करना पड़ रहा है जो बहुत ही दुखद है।
Advertisement
जो कुछ भी हुआ है वह हमारे पिछले कर्मों का परिणाम था और इसे बदला नहीं जा सकता। लेकिन भविष्य में ऐसी किसी महामारी को रोकने के लिए हमें कदम उठाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर सुबह, मैं मंत्र पढ़ता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए। मैं इन्हें विश्व खासकर भारत को समर्पित करता हूं।’’
राज्यपाल कलराज ने पुजारी की मौत मामले पर CM गहलोत से की मुलाकात
Advertisement