दलित समाज को दोहरे चरित्र वाली पार्टियों से सावधान रहना चाहिए: मायावती
दलित समाज को दोहरे चरित्र वाली पार्टियों से सावधान रहना चाहिए: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में आयोजित जुलूसों पर कथित हमलों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। मायावती ने कहा कि ये घटनाएं सरकार के “दोहरे चरित्र” को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा, “संविधान निर्माता भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमा का अनादर करने और उस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम/जुलूस पर सामंती तत्वों द्वारा हमला करने की घटनाएं, कई लोगों के घायल होने की घटनाएं बेहद शर्मनाक और सरकारों के दोहरे चरित्र का सबूत हैं।”
मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई एक विशेष घटना का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा, “ऐसी दुखद घटनाओं में, खासकर मध्य प्रदेश के मुरैना में अंबेडकर जुलूस पर हुए हमले में एक दलित की हत्या और कई लोगों के घायल होने की घटना अत्यंत निंदनीय है, जिसमें राज्य सरकार की स्पष्ट संलिप्तता के कारण अभी तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।”
पति के सामने उठा ले गए पत्नी को, Video देख कांप जाएगी रूह
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जाति आधारित घटनाएं सरकारों द्वारा बीआर अंबेडकर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों के पीछे की कपटपूर्णता को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा, “साथ ही, ऐसी जातिवादी घटनाओं से यह भी स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आदि पर आयोजित कार्यक्रम दलित वोट हासिल करने के लिए दिखावा मात्र हैं। दलित समाज को ऐसे दोहरे चरित्र और चेहरे वाली पार्टियों से सावधान रहना चाहिए।” बसपा प्रमुख ने राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से दलितों के खिलाफ अत्याचार की ऐसी कथित घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘अतः केन्द्र व सभी राज्य सरकारों को दलितों पर हो रहे अन्याय व अत्याचार तथा उनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के अनादर व अपमान की ऐसी घटनाओं को गम्भीरता से लेना चाहिए तथा सख्त कार्रवाई कर इसे रोकना चाहिए, अन्यथा इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे, अर्थात सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।’’
इससे पहले मायावती ने हाल ही में आगरा में दलितों की बारात के दौरान हुई ‘‘जातिवादी हिंसा’’ की घटना पर चिंता जताते हुए इसकी निंदा की और कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में गरीबों व दलितों पर बढ़ते अत्याचार ‘‘अत्यंत चिंताजनक’’ हैं। बसपा प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि बसपा के शासन में सरकार हमेशा शोषितों के साथ मजबूती से खड़ी रही है तथा दलित समुदाय को न्याय दिलाया है।