For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पापा न कहने और सिगरेट पीने से इनकार पर दलित छात्र को पीटा, वीडियो वायरल

Rewari Dalit student : रेवाड़ी में चार युवकों ने 10वीं के छात्र से मारपीट की। उसे जबरन सिगरेट पिलाई। पैरों पर नाक रगड़वाई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

02:43 AM Nov 27, 2024 IST | Ranjan Kumar

Rewari Dalit student : रेवाड़ी में चार युवकों ने 10वीं के छात्र से मारपीट की। उसे जबरन सिगरेट पिलाई। पैरों पर नाक रगड़वाई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पापा न कहने और सिगरेट पीने से इनकार पर दलित छात्र को पीटा  वीडियो वायरल

Rewari Dalit student Case : हरियाणा के रेवाड़ी में कुछ युवकों ने 10वीं कक्षा के दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा। उसे सिगरेट पिलाने की कोशिश की। पापा कहने को कहा। इससे इनकार करने पर बुरी तरह से पीटा और पैरों पर गिरकर नाक रगड़वाई। फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना थाना रोहड़ाई क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

10वीं का छात्र है पीड़ित

पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा 10वीं का छात्र है। 24 नवंबर को वह गांव में ही दोस्त के पास किताब लेने गया था। रास्ते में चौपाल के पास कुछ लड़कों ने उसे रोका और जबरन चौपाल के अंदर ले गए। फिर उसे प्रताड़ित किया।

जातिसूचक गालियां भी दीं

दलित छात्र से मारपीट के वायरल वीडियो में चार युवक पीड़ित छात्र को जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उसने सिगरेट पीने से मना किया तो उसे बुरी तरह से पीटते हैं। आरोपी छात्र से कह रहे कि वह उन्हें पापा कहे। यही नहीं, वीडियो में पीड़ित को पैरों पर गिराकर नाक रगड़वाई। 10 मिनट के वीडियो में छात्र को मारपीटकर जातिसूचक शब्द भी कहे गए हैं।

‘हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा’

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि वारदात बाद बेटा घर आकर गुमसुम रहा। शाम को पड़ोसी युवक ने उसे एक वीडियो दिखाया। इसमें गांव के कुछ युवक बेटे को पीटते दिख रहे थे। उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने वायरल वीडियो में लिखा है, हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा।

चार पर केस दर्ज

रोहड़ाई थाना प्रभारी भगत प्रसाद ने कहा कि पीड़ित पिता की शिकायत पर चार युवकों पर एससी/एसटी के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी बालिग है या नाबालिग उसकी जांच की जाएगी। फिर कार्रवाई करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×