दलित युवक से प्यार करना मुस्लिम लड़की को पड़ा भारी, झूठी शान की खातिर पिता ने दोनों का किया कत्ल
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कथित तौर पर झूठी शान की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी और एक दलित युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर इसलिए हत्या कर दी।
01:23 PM Jun 24, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
भले ही हम 21 वीं सदी में जी रहे हो पर आज भी देश में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे अभी भी रूढ़िवादी सोच का बोलबाला साफ़ दिखाई देता है। मजहबी दीवार लोगों की मानसिकता पर इस कदर हावी हो जाती है की वो किसी की जान लेने पर भी उतारू हो जाते है। दूसरे धर्म में प्यार – शादी को लेकर ऑनर किलिंग के ढेरों मामलें है जो दिल दहला देते है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे एक मुस्लिम युवती को दलित युवक को प्यार करने पर मौत की सजा मिली है।
Advertisement
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कथित तौर पर झूठी शान की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी और एक दलित युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उनके बीच प्रेम संबंध थे। विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने को बताया कि लड़की के पिता और उसके भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति फरार है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार को विजयपुरा के देवरा हिप्पारागी तालुक के सालादाहल्ली गांव में हुई जिसमें 19 वर्षीय बसवराजू और 16 वर्षीय दावालाबी पर हमला हुआ। मुस्लिम परिवार ने पहले भी लड़के को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर लड़का-लड़की एक खेत में थे तभी लड़की का पिता और भाई, तीन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गए और दोनों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। उनकी हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को इस मामले में दो लोगों को और फिर बृहस्पतिवार अन्य दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई।

Join Channel