
अपने वेडिंग फंक्शन में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह खिलखिलाती हुई नजर आ रही थी। दलजीत कौर ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, इन तस्वीरो में दलजीत काफी हैप्पी ब्राइड की तरह नजर आ रही थी। बता दे दलजीत कौर ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने परिवार और पति निखिल पटेल के साथ शादी की वीडियो और फोटोज शेयर की थी।

वही दूसरी बार शादी के बाद दलजीत कौर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर की है इस वीडियो में दलजीत कौर काफी खुश और अपने ब्राइड लुक में नजर आ रही है। बता दे, दलजीत कौर ने 22 मार्च 2023 को शादी की थी। अपनी शादी की वीडियो में दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा चौड़ा नोट शेयर किया है।

दलजीत का ये लंबा-चौड़ा नोट तलाकशुदा और विधवा लोगों के लिए है। इस नोट में दलजीत ने लिखा- “उम्मीद मतलब आशा करना अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी जब जिंदगी आपको नीचे घसीटे और समाज आपको मनाने की कोशिश करे और आपके पास लाखों नेगेटिव रीजन हों, जो आपसे कहें कि ये नहीं करना है बस यही कारण है कि आपको करना चाहिए”।
दलजीत ने अपने नोट में आगे कहा- किसी और को अपनी ज़िन्दगी डिफाइन मत करने दो आपके पास जीने के लिए एक ज़िन्दगी है इसीलिए इसको अभी जी लो। अपने बच्चों, फॅमिली और दोस्तों को बताए कि स्टीरियोटाइप्स से खुशियां डिफाइन नहीं की जाती हैं।

आखिर में दलजीत कौर ने तलाकशुदा और विधवा लोगो को दलजीत ने मैसेज दिया जिसमे उन्होंने कहा- मैं सभी तलाकशुदा और विधवा लोगों को यह कहना चाहती हू कि वो उम्मीद छोड़ दे और अपने सोलमटे की तलाश करते रहे, क्योकि ऐसा हो सकता है आप अभी उनसे ना मिले पर डरने की बजाए आपको अपनी ज़िन्दगी फिर डिज़ाइन करनी चाहिए।

अपनी ज़िन्दगी को एक बार और चांस दो नए सपनों, उमीदों और खुशियों को आने दो।बता दे एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में अपने पति निखिल पटेल को भी टैग किया है।