Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने बताया अपना दुःख, लव होटल के सेट पर इस वजह से नहीं आती थी रातो को नींद

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सान्या मल्होत्रा ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ा नाम कमाया है। फिल्म दंगल में अपनी धांसू परफॉरमेंस के बाद सान्या ने ये बता दिया था की वह बॉलीवुड में बहुत दूर तक जाने की सोच कर आयी है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

12:40 PM May 05, 2022 IST | Desk Team

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सान्या मल्होत्रा ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ा नाम कमाया है। फिल्म दंगल में अपनी धांसू परफॉरमेंस के बाद सान्या ने ये बता दिया था की वह बॉलीवुड में बहुत दूर तक जाने की सोच कर आयी है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सान्या मल्होत्रा ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ा नाम कमाया है।  फिल्म दंगल में अपनी धांसू परफॉरमेंस के बाद सान्या ने ये बता दिया था की वह बॉलीवुड में बहुत दूर तक जाने की सोच कर आयी है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।  सान्या ने दंगल के बाद कई बड़ी हिट फिल्म दी है।  फिल्मो के अलावा सान्या ने OTT की दुनिया में भी webseries  के  ज़रिये दर्शको से खूब वाह वही लूटी। 
Advertisement
 
बॉलीवुड में करीब 5 साल का फिल्मी सफर पूरा कर चुकी सान्या ने बधाई दो, पगलेट, मिनाक्षी सुंदेरेशवर, लूडो और लव हॉस्टल जैसी कई अच्छी फिल्मो और वेबसीरिस में काम किया है। वेबसीरिस लव हॉस्टल में सान्या की परफॉरमेंस को काफी सराहा गया था। सान्या ने लव हॉस्टल से लेकर लूडो तक में जिन जिन किरदार को निभाया है उसकी वजह से उन पर पड़े मेंटली प्रेशर और उनके रील और रियल किरदारों के बीच बने ताल मेल के बारे में बात करते हुए बताया उन्होंने ये सब कैसे हैंडल किया। 
परदे पर निभाए गए उनके कुछ किरदारों की किस तरह उनके जीवन पर छाप पड़ी है उसके बारे में बताते हुए सान्या ने कहा ” मैं यहाँ दुखी नहीं दिखना चाहती लेकिन मैं उन एक्टर्स में से हु जो अपने भावनाओ का इलाज करना चाहती हूँ, खासकर जब दुःख अपना होता है।  मैं जब भी कोई रोल निभाती हु लम्बे समय के लिए तो मैं उसी किरदार को जीना शुरू कर देती हूँ। मैं उस किरदार की तरह सोचना, बोलना और behave करना शुरू कर देती हूँ।”
रील को रियल से अलग करने की ज़रूरत को जानते हुए सान्या ने अपने लव हॉस्टल में निभाए गए किरदार के बारे में बात करते हुए बोला ” ये किरदार कहा से आ रहे है मुझे वो जानने की ज़रूरत है। लव हॉस्टल में निभाया गया मेरा किरदार काफी इमोशनल था लेकिन मेने इसे challange  की तरह लिया ताकि में अपना बेस्ट काम कर सकूँ। मुझे लगता है इससे हम बेहतर काम कर सकते है। एक एक्टर के तौर पर यही मेरे लिए इमोशनली और मेंटली सटिस्फैक्शन था। “
सान्या ने आगे कहा ” मुझे याद है लव हॉस्टल के सेट्स पर में काफी ज्यादा परेशान रहती थी।  मैं रात को सो नहीं पाती थी और कई बार दिन में भी मैं सेट पर कई बार इमोशनली ब्रेक डाउन हुई ह।  उसके बाद मेने अपने थेरपिस्ट को कॉल किया था “। 
Advertisement
Next Article