For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली से खतरनाक गैंगस्टर गगन गिरफ्तार, मीत बाउंसर हत्या की साजिश में शामिल

चंडीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर गगन को मोहाली से दबोचा

08:13 AM Jan 25, 2025 IST | Vikas Julana

चंडीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर गगन को मोहाली से दबोचा

मोहाली से खतरनाक गैंगस्टर गगन गिरफ्तार  मीत बाउंसर हत्या की साजिश में शामिल

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने मोहाली के बडमाजरा इलाके से खतरनाक गैंगस्टर गगन को गिरफ्तार किया है। गगन वही आरोपी है जिसने सेक्टर 38 में पुलिस पर फायरिंग की और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया था। यह गैंगस्टर मीत बाउंसर की हत्या की साजिश में भी शामिल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर गुरुवार शाम को पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक सफेद मारुति फ्रांक्स कार संदिग्ध तरीके से आई। बीट कॉन्स्टेबल प्रदीप ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने कार भगा दी और कुछ दूर जाकर एक व्यक्ति को उतार दिया।

उस व्यक्ति को कॉन्स्टेबल प्रदीप ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार इसके बाद कार ड्राइवर अपने साथी को छुड़ाने वापस आया और पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया। जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पिस्टल निकालकर चार गोलियां चलाईं।

एक गोली सीनियर कॉन्स्टेबल प्रदीप की तरफ भी चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। आरोपी अपने साथी को छुड़ाकर कार में फरार हो गया। चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में अब गैंगस्टर गगन को गिरफ्तार किया है।

वह मोहाली के बडमाजरा इलाके में छिपा हुआ था। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। उम्मीद जता रही है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। चंडीगढ़ पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×