दार्जिलिंग में बरपा कुदरत का कहर, पुल ढहने और लैंडस्लाइड से अब तक 14 की मौत
Darjeeling Bridge Collapse: उत्तर बंगाल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और भीषण जलभराव हुआ है, जिससे दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सहित कई जिलों में भारी नुकसान, सड़कें अवरुद्ध और जान-माल का नुकसान हुआ है। कुर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय के अनुसार, मलबे से सात शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता हैं। कुल 14 लोगों की जान अब तक जा चुकी है। कुर्सियांग रोड पर दिलाराम में भूस्खलन हुआ, जिससे दार्जिलिंग जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया। रोहिणी रोड सहित अन्य सड़कें भी प्रभावित हुई हैं, जबकि तिंधरिया रोड अभी भी चालू है।
Darjeeling Flood Updates: सात की मौत
दार्जिलिंग जिला पुलिस के कुर्सियांग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने स्थिति पर बात करते हुए कहा, "मलबे से 7 शव निकाले जा चुके हैं। हमें दो और लोगों के बारे में जानकारी मिली है। उनके शवों को निकालने का काम भी जारी है। दार्जिलिंग जाने वाले कुर्सियांग मार्ग पर दिलाराम में भूस्खलन हुआ है। वह मार्ग अवरुद्ध है... गौरीशंकर में भूस्खलन के कारण रोहिणी मार्ग भी अवरुद्ध है... पंखाबारी मार्ग की हालत बेहद खराब है... तिनधारिया मार्ग अभी चालू है। हम तीन-चार घंटों में तिनधारिया मार्ग से मिरिक में मौजूद सभी पर्यटकों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं..."
West Bengal Flood: राहत बचाव कार्य जारी
पुलिस और स्थानीय अधिकारी अगले तीन-चार घंटों में तिनधारिया मार्ग से मिरिक से पर्यटकों को निकालने का काम कर रहे हैं। बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भेजी गई है। क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण दुधिया लोहे के पुल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग एसएच-12 मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
जलपाईगुड़ी ज़िले के राजगंज ब्लॉक के पोराझार में भारी जलभराव की सूचना मिली है, जहां भारी बारिश के कारण कई घर और खेत जलमग्न हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि महानंदा नदी पर बने तटबंध का एक हिस्सा अचानक ढह जाने से कई लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े।
Darjeeling News: पीएम ने जताया शोक
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
ये भी पढ़ें- देवी विसर्जन शोभा यात्रा पर फिर बवाल, पत्थरबाजी में 25 घायल, शहर में फैला तनाव