For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना पेंट पहने आया दारोगा का बेटा, तान दी राइफल, वीडियो वायरल होते ही 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज

08:00 PM Jul 01, 2025 IST | Priya
बिना पेंट पहने आया दारोगा का बेटा  तान दी राइफल  वीडियो वायरल होते ही 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी : जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट इलाके में नाली के पानी को लेकर हुआ एक मामूली विवाद तब हिंसक मोड़ पर पहुंच गया, जब एक दारोगा का बेटा बिना पेंट पहने घर के बाहर आया और पड़ोसी पर राइफल तान दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा की पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?
घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। नक्खीघाट में गाजीपुर निवासी और वर्तमान में फतेहपुर में तैनात दारोगा सुरेश सिंह यादव ने हाल ही में एक मकान बनवाया है। घर से निकलने वाला गंदा पानी पड़ोसी रंभा देवी के घर के पास जमा हो रहा था। इस पर रंभा देवी के पति कमलकांत ने पानी रोकने के लिए मिट्टी डाल दी।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

आरोप है कि इसी दौरान दारोगा का बेटा प्रकाश यादव मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। थोड़ी देर में उसका भाई शशिकांत और मां भी वहां आ गए। विवाद बढ़ा तो प्रकाश ने राइफल लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी और कहा कि “हमारे घर का पानी ऐसे ही बहता रहेगा।” इस पूरी घटना का वीडियो किसी पड़ोसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने की कार्रवाई
पीड़िता रंभा देवी की तहरीर पर जैतपुरा थाने में प्रकाश यादव, शशिकांत यादव और उनकी मां के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि जिस राइफल से धमकी दी गई, उसका लाइसेंस दारोगा सुरेश सिंह यादव के नाम पर है। पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया है और अब लाइसेंस रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “वायरल वीडियो और पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राइफल जब्त कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×