Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jio का ग्राहकों के लिए खुशखबरी कुछ दिनों तक के लिए मिलेगा डेटा Free

NULL

01:28 PM Jul 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

जियो जब से मार्केट में तब से ही धमाका कर रहा है। कभी जियो धन धना धन ऑफर लाता है तो कभी प्राइम ऑफर लाता है। अब जियो का प्राइम ऑफर खत्म हो गया है। जियो अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर ला रहा है।

Advertisement

जियो के जितने भी समर सरप्राइज ऑफर और दूसरे सारे ऑफर हैं अब वह खत्म होने जा रहे हैं। जियो के यूजर्स के दिमाग में बस यही बात घूम रही होगी की अब वह रिचार्ज कितने का करेंगे कि पहले जैसी सारी सुविधाएं मिल जाए। जियो ने जो सरप्राइज दिया है अपने ग्राहकों को इससे उनके यूजर्स बहुत ही खुश हो जाएंगे।

बता दें कि जिन सब ने 303 का रिचार्ज करवाया था उन सबको पहले की तरह 28 दिनों के लिए सारी सेवाए फ्रि में ही मिलती रहेगीं। जियो यूजर्स को एक महीने तक और कोई भी रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।

जानिए अपने ऑफर के बारे में

जियो के यूजर्स पहले तो My Jio App अपने फोन में डाउनोड कर लें। अगर आपके फोन में पहले से माए जियो का एप्प है तो अच्छी बात है। My Jio को डाउनलोड करने के बाद My Jio का आप्शन आएगा उसे जाकर ओपन पर जाकर क्लिक कर लें ऐसा करने से आपको आपका ऑफर दिखाई दे जाएग।

Advertisement
Next Article