Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विश्व कप स्टार हरमनप्रीत को तोहफे में डैटसन कार

NULL

09:10 PM Aug 31, 2017 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उप विजेता रही भारतीय टीम की प्रतिभाशाली सदस्य हरमनप्रीत कौर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वाहन निर्माता कंपनी डैटसन इंडिया ने गुरूवार को डैटसन रेडी-गो तोहफे में दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाकर भारत को टूर्नामेंट के फाइनल में लेकर गयी थीं।

हरमनप्रीत को कार की चाबी सौंपे जाने के अवसर पर डैटसन इंडिया के उपाध्यक्ष जेरोम साइगॉट ने कहा, भारत के युवा अचीवर्स की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए डैटसन काफी मेहनत कर रही है। हमें यह देखकर खुशी है कि हरमनप्रीत जैसी महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं। हम उन्हें विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं। खेल उत्कृष्टता के लिए उन्हें रेडी-गो सौंपकर हमें बहुत खुशी हो रही है। हरमनप्रीत कौर डैटसन इंडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह अब रेडी-गो में घूमने का और इंतजार नहीं कर सकती। उनके मुताबिक इससे उनका प्रशिक्षण के लिए घूमना आसान हो जाएगा लेकिन सबसे पहले वह अपने परिवार को घुमाने ले जाना चाहेंगी। उल्लेखनीय है कि डैटसन ने रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए डैटसन कार दी थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article