W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंड्या की उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी : गावस्कर 

माउंट माउंगानुइ : दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी

11:18 PM Jan 28, 2019 IST | Desk Team

माउंट माउंगानुइ : दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी

पंड्या की उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी   गावस्कर 

माउंट माउंगानुइ : दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जांच के दायरे से गुजर रहे पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा।

Advertisement

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह बेहद प्रभावशाली रहा। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उसे टीम में चाहता था। उसने असल में टीम का वह छोटा सा खालीपन दूर कर दिया जो कि उसमें बना हुआ था। इससे टीम संतुलित हो गयी है। उसकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘उसने बहुत अच्छी लाइन से गेंदबाजी की। उसने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पंड्या ने यह टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक है। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देता है और बड़ी चपलता से रन आउट करता है। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करता है।’’

Advertisement

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×