For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Changing room में बेटी कर रही थी कपड़े चेंज, तभी महिला ने देखा हैरान कर देने वाला मंजर

12:00 PM Dec 13, 2023 IST | Ritika Jangid
changing room में बेटी कर रही थी कपड़े चेंज  तभी महिला ने देखा हैरान कर देने वाला मंजर

Changing room horror: चेंजिंग रूम के अनसेफ होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। जैसे महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीक्रेट कैमरा, या फिर छोटा से होल मिलने की सूचना मिलना है। अब ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर यूके से सामने आई है, जहां एक महिला की बेटी जब कपड़े बदल रही थी तब उन्होंने चेंजिंग रूम में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि अनगिनत होल देखें हैं।

Changing room horror

चेंजिंग रूम में मिले छेद

यह मामला लंकाशायर के एक्रिंगटन स्थित हैंडबर्न स्पोर्ट्स सेंटर का है। जहां लेओनी जेड स्माल्लेय नाम महिला की बच्ची सेंटर में ट्रेनिंग के लिए जाया करती थी। वहां, महिला ने चेंजिंग रूम में कई छेद देखें हैं। लेओनी का कहना है कि इस सेंटर के चेंजिंग रुम में कई डर्टी छेद थे। यानी ये छेद ऐसे थे, जिससे पीछे कपड़े बदलते लोगों को देखा जा सकता था।

Changing room horror

 

बता दें, लेओनी जेड ने इन छेद को तब देखा जब वो अपनी तीन साल की बेटी के साथ चेंजिंग रुम में थी। उसने एक के बाद एक कई छेद दरवाजे में देखे। अपनी बेटी को अंदर छोड़ उसने ये देखने का फैसला किया कि छेद के पीछे से कितना कुछ दिखता है? असलियत देखने के बाद महिला के होश उड़ गए।

Changing room horror

सेंटर ने आरोपों को नकारा

हैंडबर्न स्पोर्ट्स सेंटर ने महिला के आरोपों को खारिज करते हुए सफाई देकर कहा कि दरवाजों में स्क्रू लगे थे। स्क्रू बच्चों के लिए अनसेफ थे। इस वजह से उन्हें निकाल दिया गया। स्क्रू निकलाने से दरवाजों में छेद रह गए। इसे किसी भी ख़ास मकसद से नहीं बनाया गया था। लेओनी के मुताबिक़, सेंटर ने उसके कंप्लेन को सीरियसली भी नहीं लिया। उन्होंने सिर्फ बहाना बनाया और मामले को रफा-दफा कर दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×