Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब स्कूल बोर्ड की दसवीं परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी

NULL

03:05 PM May 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-एस.ए.एस नगर  : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) द्वारा मंगलवार को दसवीं कक्षा की आज जारी की गई मेरिट सूची में 94 स्थानों के साथ लुधियानर जिला पंजाबभर में अव्वल रहा। हालांकि पास फीसदी में विद्यार्थियों की गिनती कम हुई है। 42 फीसदी मेरिटों के साथ शाही शहर पटियाला दूसरे स्थान पर जबकि 32 मेरिटों के साथ होशियारपुर तीसरे स्थान पर रहा।

बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा। हालांकि दसवीं में भी अकादमिक व स्पोट्र्स के अलग अलग टॉप थ्री घोषित किए गए हैं। अकदामिक कैटागिरि (बिना खेल अंक) के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए नतीजों में सूबे भर में पहला स्थान लुधियाना के श्री हरकिशन साहिब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाबा कॉलोनी के विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह ने बाजी मारते हुए 650 अंकों में से 637 अंक प्राप्त करके 98 फीसदी अनुपात में पहला स्थान हासिल किया, जबकि स्पोट्र्स में बाल विद्या मंदिर हाई नंगलकोटली मंडी गुरदासपुर की श्रेया ने 98.62 फीसद लेकर पहला स्थान हासिल किया।

अकादमिक में शीशु मॉडल हाईस्कूल भुलत्थ कपूरथला की जसमीन कौर ने बाजी मारते हुए 650 में से 636 अंक प्राप्त कर 97.85 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर गुरूनानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंटमानपुर फतेहगढ़ साहिब की पुनीत कौर रही। पुनीत ने 650 में से 635 अंक से 97.69 फीसदी अंक हासिल किए। स्पोट्र्स में बाल विद्या मंदिर हाई नंगलकोटली मंडी गुरदासपुर की डोली ने 97.69 फीसद अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल एचएम 150 जमालपुर कालोनी फोकल प्वाइंट लुधियाना की अमनप्रीत कौर ने 97.38 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। यहां आश्चर्यजनक बात यह है कि पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले तीनों विद्यार्थी एक दूसरे को सिर्फ 1-1 अंक से मात देते दिखे।

62.10 फीसदी रहा परिणाम
बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में रेगुलर व ओपन तौर पर कुल 368295 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिनमें से 219035 स्टूडेंट्स पास हुए। बोर्ड की कुल पास प्रतिशता 59.47 फीसद रही। बोर्ड की 2017 में पास प्रतिशता 57.50 फीसद थी। परिणाम में करीब दो फीसद का इजाफा हुआ है।
वहीं, 2016 में पास प्रतिशता 72.25 फीसद था। बोर्ड प्रवक्ता के मुताबिक स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाइट पर बुधवार सुबह 10 बजे के बाद से देख सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि दसवीं का परीक्षा परिणाम ओवरऑल जारी किया गया है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का पास प्रतिशत 70.43 व लडक़ों का पास प्रतिशत 55.48 रहा। कुल परीक्षा परिणाम (रेगुलर) 62.09 प्रतिशत रहा। ओपन का परीक्षा परिणाम 31.75 प्रतिशत रहा। ओपन और नियमित विद्यार्थियों को मिलाकर परीक्षा परिणाम 59.47 फीसद रहा।

कुल नियमित 336539 विद्यार्थियों में से 208954 विद्यार्थी पास हुए। कुल लड़कियों 148846 में ले 104828 उत्तीर्ण हुईं। कुल 187693 लडक़ों में से 104126 पास हुए। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। शहरी क्षेत्र के 63.85 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। ग्रामीण क्षेत्र के 61.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। शहरी क्षेत्रों के कुल 111333 विद्यार्थियों में से 71082 विद्यार्थी पास हुए। ग्रामीण क्षेत्र के कुल विद्यर्थियों 225206 में से 137872 विद्यार्थी पास हुए।

– रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article